ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

काबुली चने में लेवाली बढ़ी तो दाम उछले, दालों में गिरावट

इंदौर। काबुली चने में नीचे दामों पर बिकावली पीछे हटने और आवक बेहद कमजोर होने के कारण भाव में पुन: तेजी दर्ज की गई। शनिवार को काबुली चने में करीब 200 रुपये की तेजी देखने को मिली है। व्यापारियों का कहना है कि आगे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए घरेलू मांग का दबाव बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही निर्यातकों की भी लेवाली आने पर वर्तमान दामों में और तेजी की उम्मीद की जा रही है।

इधर, दालों में ग्राहकी बेहद सुस्त बनी हुई है, जबकि मिलों के पास स्टाक अच्छा होने से कई मिलें दामों कटौती कर बिकावली कर रही है। इस वजह से शनिवार को मूंग दाल, मूंग मोगर में 100, उड़द मोगर में 100 और चना दाल में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते दलहन में कारोबार बेहद कमजोर बना हुआ है।

चने में भी लेवाली कमजोर रहने से भाव घटाकर बोले गए। चना कांटा नीचे में 6100 ऊपर में 6150 रुपये तक बोला गया। अन्य दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। भाव में स्थिरता रही। दूसरी ओर मध्य प्रदेश शासन द्वारा मंडी टैक्स की दर जो वर्तमान में 1.5 फीसद थी, उसे घटाकर एक फीसद कर दिए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कंटेनर में डॉलर चना 40/42 16500, 42/44 16300, 44/46 16100, 58/60 14700, 60/62 14600, 62/64 14500 रु. क्विंटल रह गया।

दलहन के दाम – चना कांटा 6100-6150, विशाल 5950, डंकी 5300-5500, मसूर 6300, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11400-11600, कर्नाटक 11700-11900, निमाड़ी तुवर 9500-11300, मूंग 8700-8800, बारिश का मूंग नया 9400-9700, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 9000, मीडियम 6500-7500, हल्का उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

दालों के दाम – चना दाल 8000-8100, मीडियम 8200-8300, बेस्ट 8400-8500, मसूर दाल 7700-7800, बेस्ट 7900-8000, मूंग दाल 10500-10600, बेस्ट 10700-10800, मूंग मोगर 11300-11400, बेस्ट 11500-11600, तुवर दाल 13300-13400, मीडियम 14200-14300, बेस्ट 14700-14900, ए. बेस्ट 15800-15900, ब्रांडेड तुवर दाल 16300, उड़द दाल 10400-10500, बेस्ट 10600-10700, उड़द मोगर 10700-10800, बेस्ट 10900-11000 रुपये।

इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.