ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

रायसेन में मिला मादा तेंदुए का शव, शरीर में घाव के निशान

रायसेन । रायसेन में माखनी तालाब के पास रविवार दोपहर को एक मादा तेंदुए का शव मिला। मादा तेंदुए के शरीर में घाव के निशान हैं जिसमें कीड़े लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि शव एक से दो दिन पुराना है। पिछले 22 दिन में तेंदुए के शव मिलने की ये दूसरी घटना है। इससे पहले रायसेन किले के पास एक तेंदुए का शव मिला था। अब फिर एक तेंदुए का शव संदिग्ध हालत में मिला है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग के पूर्व क्षेत्र की माखनी बीट का वन कर्मचारियों को भ्रमण के दौरान ये शव मिला है। उसके शरीर में घाव गहरे थे जिसमें कीड़े लग चुके हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मृत तेंदुआ एक व्यस्क मादा थी जिसकी उम्र करीब डेढ़ से दो साल की होगी।

मादा तेंदुआ के शरीर पर घाव

पूर्व वन क्षेत्र के रेंजर प्रवेश पाटीदार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के 300 मीटर के दायरे को सील किया गया है। डाग स्क्वायड और डाक्टरों की टीम को मौके पर बुलाया गया है। तीन डाक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी तभी मौत की सही जानकारी लग सकेगी।

रेंजर प्रवेश पाटीदार का कहना है कि वैसे तो यह सामान्य मौत है, पर तेंदुआ के शरीर पर घाव भी पाया गया है, इसलिए हो सकता है, जैसे पहले किले पर आपसी फाइट में एक तेंदुए की मौत हुई थी उसी तेंदुए से इसका सामना हुआ हो। डाक्टरों की टीम को बुलाया है, अभी यह जांच का विषय है कि मौत कैसे हुई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिलेगी। वह शिकार की बात से इनकार कर रहे हैं क्योंकि तेंदुए के शरीर के सभी अंग सुरक्षित हैं। अगर शिकारियों द्वारा शिकार किया गया होता तो तेंदुए के शरीर के कुछ अंग गायब होते।

22 दिन पहले भी मिला था शव

बता दें कि करीब 22 दिन पहले भी शहर के वार्ड एक स्थित किला मार्ग के गेट पर एक मादा तेंदुआ का शव मिला था। जिसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में घाव के निशान पाए गए थे। उसके शरीर से खून निकल रहा था। वन विभाग द्वारा तेंदुए की मौत को आपसी फाइट होना बताया था और चट्टानों पर से गिरने के कारण तेंदुए की मौत होना बताया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.