बहराइच में दर्दनाक हादसा, मोमबत्ती से घर में लगी आग, दम घुटने से दो मासूमों ने तोड़ा दम
बहराइच ज़िले में बौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रहे दो मासूम सगे भाइयों की आग में झुलसकर मौत हो गई। उसके अनुसार बृहस्पतिवार की रात बेहडा गांव के बद्री विशाल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के निकट दुर्गा पूजा पंडाल में आरती करने गए थे। बद्री के दो पुत्र शनि (पांच) एवं सत्या (सात) घर के कमरे में एक बेड पर तथा बच्चों की मां तारा शर्मा अपने तीसरे नवजात शिशु के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी।
पुलिस के अनुसार कमरे में मोमबत्ती जल रही थी जो गिर गई और बेड के पास रखे प्लास्टिक के कूलर में आग लग गई। घर में धुआं उठता देख लोगों ने शोर मचाया तो बद्री विशाल एवं आसपास के लोग आग बुझाने में लग गए। दोनों ही बच्चे बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़े थे। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
एसएचओ अंजनी कुमार राय ने पत्रकारों से बताया कि घर में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो जाने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है और वह मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शनि का आगामी 30 तारीख को मुंडन संस्कार होना था। मेहमानों को बुलाने के लिए कार्ड बंटने शुरू हो गए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.