इंटरनेट मीडिया पर नाम बदलकर युवकों ने की दोस्ती, किशोरियों को होटल में मिलने बुलाया
इंदौर । लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में सोमवार रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दो किशोरियों के साथ वर्ग विशेष के युवकों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपित इरफान पुत्र रशीद खान निवासी चंदन नगर और रहमान पुत्र अशफाक खान निवासी श्रीराम नगर एयरपोर्ट रोड के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। आरोपितों ने किशोरियों से इंटरनेट मीडिया पर हिंदू बनकर दोस्ती की। एक किशोरी का जन्मदिन होने पर मिलने के लिए उन्हें सेफरोन होटल में बुलाया और फर्जी आइडी लगाकर उन्हें रुकवाया।़
आधार के फोटो में चेहरा दूसरा था
बताया जा रहा है कि आरोपितों ने किशोरियों को अपने नाम प्रेम और कुलदीप बताए थे। इन्हीं नाम की फर्जी आइडी लगाकर दो कमरे बुक करवाए थे। हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि दोनों लड़कों ने आधार कार्ड दिखाए, लेकिन उनमें लगे फोटो से इनका चेहरा अलग था। इसके बाद इनके मोबाइल की जांच की तो इनके असली नाम इरफान और रहमान सामने आए।
लड़कियों के आधार कार्ड पर भी अलग लिखा था पता
जब किशोरियों से उनकी आइडी मांगी तो आधार कार्ड में कटनी और भोपाल की निवासी पाई गईं। होटल में दिए आइडी को देखा तो उनमें इनका पता देवास और राजस्थान का लिखा था। पुलिस के मुताबिक, होटल संचालक ने प्रकरण दर्ज करवाया है। इसमें बताया गया है कि रात 12 बजे दो लड़कियां और दो लड़के आए थे। आइडी उन्होंने वाट्सएप पर भेजी तो नाम कुछ और आया था। इन्होंने फर्जी आइडी दी थी। इस पर 420 की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया।
लड़कियों ने कहा- हमें नहीं पता था कि ये दूसरे वर्ग के हैं
बाद में पता चला कि वर्ग विशेष के युवकों ने किशोरियों की फर्जी आइडी होटल में दी थी। किशोरियों ने बताया कि हमें नहीं पता था कि ये दोनों हिंदू नहीं हैं। उन्होंने हिंदू बनकर इंटरनेट मीडिया पर बात की। एक किशोरी का जन्मदिन था, इसलिए यहां आए थे। इन्होंने होटल में फर्जी आइडी दी। इसकी भी हमें जानकारी नहीं है। इन दोनों से हम पहली बार मिले हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.