ब्रेकिंग
गलत रास्ते पर ले गया गूगल मैप, टूटे पुल से नदी में गिरी कार… 3 की मौत के बाद PWD के 4 इंजीनियरों पर ... दिल्ली-NCR में स्कूल खुलेंगे या नहीं, कल तक तय करे CAQM… सुप्रीम कोर्ट का आदेश इंटरनेट और स्कूल बंद, 21 आरोपी गिरफ्तार, 30 थानों की पुलिस तैनात… संभल हिंसा के बाद अब कैसे हैं हाला... बेंगलुरु ने बनाया सबसे तूफानी बॉलिंग अटैक, 46.35 करोड़ में खरीदे कमाल गेंदबाज 40 करोड़ के बजट में बनी Abhishek Bachchan की I Want To Talk का बुरा हाल, 3 दिन में 2 करोड़ भी नहीं क... 10 सालों में ऐसे बदली भारत की इकोनॉमी, देश को मिले 8 लाख करोड़ रुपए मॉल की जगह पंहुचा देता है जेल, ये है 5 बड़ी वजह विवाह पंचमी के दिन कर लें ये उपाय, बन जाएंगे सभी बिगड़े काम! बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी, हिंदुओं के समर्थन में की थी रैली सुबह होती है मतली-उल्टी, मॉर्निंग सिकनेस से निजात दिलाएंगे ये नुस्खे

एक सप्ताह के भीतर अतिथि विद्वान को नहीं हटाने पर दी तालाबंदी की चेतावनी

कटंगी बालाघाट। शासकीय राजा भोज महाविद्यालय कटंगी में अध्ययनत छात्र छात्राओं ने चेतावनी दी है। प्रभारी प्राचार्य को राजा शंकरशाह विश्व विद्यालय छिंदवाड़ा के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंप कर परीक्षा तिथि बढ़ाने और प्राचार्य को कालेज में जनभागीदारी समिति अतिथि विद्वान पर्यावरण विषय कुलदीप देशमुख को तत्काल हटाने की मांग की है। विद्यार्थियों ने अपने ज्ञापन में कहा कि अगर सात दिनों के भीतर अतिथि विद्वान को नहीं हटाया गया तो कालेज में तालाबंदी कर घेराव किया जाएगा।

यदि परीक्षा होती है तो उनका पूरी तरह से तीन साल बर्बाद हो जाएंंगे

गत दिनों कालेज में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। इस परिणाम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को सुपर एटीकेटी दी गई है। इसके बाद इनमें विद्यार्थियों में भयंकर आक्रोश है। चूंकि परीक्षा परिणाम आने से पहले ही विद्यार्थियों ने द्वितीय सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन कर दिया है और उनसे फीस भी ले ली गई है, जिसकी परीक्षा अक्टूबर महीने में ही होनी है। अब विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक सुपर एटीकेटी के परिणाम की घोषणा नहीं होती, तब तक परीक्षा ना करवाई जाए। यदि परीक्षा होती है तो उनका पूरी तरह से तीन साल बर्बाद हो जाएंंगे। बता दें कि कालेज में करीब आठ माह विलंब से परीक्षाएं हुई थीं।

यह है समस्या

विद्यार्थियों ने बताया कि वर्ष 2021-22 में बीए, बीकाम, बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अगस्त माह में परीक्षा दी थी। जिसके परिणाम अप्रैल 2023 में आए, इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को फेल कर दिया। कटंगी कालेज में अकेले बीए में अध्ययनरत करने वाले करीब साढ़े चार सौ विद्यार्थियों में मात्र 11 ही उत्तीर्ण हुए, जब विरोध प्रकट किया गया तो पुनः परीक्षा परिणाम घोषित किए गए तो आधे से अधिक विद्यार्थियों को पूरक मिली। जिनने पूरक परीक्षा दी तो इसमें शामिल आधे से अधिक विद्यार्थियों को फिर सुपर एटीकेटी में डाल दिया गया।

विद्यार्थी असमंजस में, उनका भविष्य कैसा होगा

विद्यार्थियों ने द्वितीय सत्र के लिए आवेदन कर दिया और पढ़ाई भी शुरू कर दी, लेकिन एटीकेटी के परीक्षा परिणाम ने उन्हें चौंका दिया। विद्यार्थी अब असमंजस में हैं कि उनका भविष्य कैसा होगा। कालेज में वैसे ही परीक्षाएं छह माह देरी से शुरू हुई और फिर परीक्षा परिणाम भी समय पर नहीं आया। इस बीच नए सत्र की शुरुआत हो गई तो विद्यार्थियों ने नए सत्र के लिए आवेदन कर दिया, जिसकी परीक्षा की तिथि का एलान हो चुका है। जिन विद्यार्थियों के सुपर एटीकेटी में पुनः परीक्षा का मौका दिया है वो तमाम विद्यार्थी, अब द्वितीय वर्ष की परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे है।

अतिथि विद्वान ने नहीं कभी नहीं लीं कक्षाएं

विद्यार्थियों ने बताया कि कालेज में आधार विषय में सर्वाधिक विद्यार्थियों को एटीकेटी आई। जिसके बाद विद्यार्थियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। वहीं आधार विषय में पर्यावरण पढ़ाने वाले अतिथि विद्वान कुलदीप देशमुख ने कभी कक्षाएं ही नहीं ली। जिसके कारण परीक्षा परिणाम काफी खराब रहा। कुछ विद्यार्थी ऐसे भी मिले जिन्होंने कहा कि वह तो कुलदीप देशमुख को जानते तक नहीं, क्योंकि उन्होंने कभी कक्षाएं लीं ही नहीं।

झूठ प्राचार्य कक्ष में मौजूद प्रथम सत्र के विद्यार्थियों ने उजागर किया

प्राचार्य ने अतिथि विद्वान कुलदीप देशमुख को विद्यार्थियों के सामने तलब किया तो वह सफाई देने लगे की विद्यार्थी ही कक्षा में नहीं रहते। पर उनका यह झूठ प्राचार्य कक्ष में मौजूद प्रथम सत्र के विद्यार्थियों ने उजागर कर दिया। उन्होंने भी कहा कि कुलदीप देशमुख ने कभी कक्षाएं लीं ही नहीं। बता दें कि आज जब कालेज लगा हुआ था वह तब भी अपने घर में बैठे हुए थे और प्राचार्य के फोन लगाने पर कालेज आए है।

विद्यार्थियों ने परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के नाम ज्ञापन दिया है जिसे फारवर्ड कर दिया जाएगा। कालेज के प्राध्यापक को शिकायत मिली है, इस पर भी जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अनिल शेंडे, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय राजा भोज महाविद्यालय कटंगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.