ब्रेकिंग
स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में... मेरठ में महिला से छेड़छाड़ पर बवाल, 2 पक्षों के लोग आमने-सामने; भारी पुलिस बल तैनात अर्पिता मुखर्जी को मिली जमानत, बंगाल में शिक्षक भर्ती स्कैम में ED ने जब्त किया था करोड़ों कैश महाराष्ट्र का अगला CM कौन? दो दिनों के बाद भी सस्पेंस बरकरार फिर विवादों में IPS रश्मि शुक्ला, देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, EC से की एक्श... महाराष्ट्र में हार के बाद INDIA ब्लॉक में रार, ममता को गठबंधन का नेता बनाने की मांग आश्रम में ‘डाका’… दर्शन के बहाने जाती और करती रेकी, युवती ने दोस्तों संग मिल 22 लाख का माल किया पार रबिया सैफी हत्याकांड की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, दिल्ली और हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

Ujjain News: साल का अंतिम चंद्रग्रहण शनिवार को, शाम 4.05 बजे से लगेगा सूतक, इन राशि वालों के लिए रहेगा शुभ फलदायी

उज्जैन। शरद पूर्णिमा पर शनिवार को साल का अंतिम चंद्रग्रहण होने जा रहा है। अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि में लगने जा रहे इस ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। मिथुन, कर्क, वृश्चिक, धनु, कुंभ राशि के लिए शुभ फलदायी रहेगा। ग्रहण के चलते मंदिरों में पूजा-अर्चना का क्रम बदलेगा।

ज्योतिषाचार्य पं.सर्वेश्वर शर्मा के अनुसार, चंद्रग्रहण केवल वैज्ञानिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण घटना है। चंद्रग्रहण शनिवार रात 1 बजकर 6 मिनट से लेकर 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। यानी यह ग्रहण 1 घंटा 16 मिनट का रहेगा। चंद्रग्रहण का सूतक काल ग्रहण के नौ घंटे पहले से शुरू हो जाता है। अतः भारतीय समय अनुसार, चंद्रग्रहण का सूतक शाम 4 बजकर 5 मिनट पर आरंभ हो जाएगा। इस ग्रहण में चंद्रबिंब दक्षिण की तरफ से ग्रस्त होगा।

चंद्रग्रहण का फाइल फोटो।

कहां- कहां दिखाई देगा ग्रहण

शनिवार को होने वाला खंडग्रास चंद्रग्रहण भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, संपूर्ण एशिया, यूरोप, अफ्रीका, दक्षिणी-पूर्वी अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, कनाड़ा, ब्राजील, एटलांटिक महासागर में दिखाई देगा। भारत में ग्रहण शुरुआत से अंत तक पूरे समय दिखाई देगा।

सूतक काल में ये कार्य वर्जित

चंद्रग्रहण का सूतक शाम 4 बजकर 5 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान आपको किसी प्रकार का मांगलिक कार्य, स्नान, हवन और भगवान की मूर्ति का स्पर्श नहीं करना चाहिए। सूतक काल के दौरान भोजन बनाना व भोजन करना भी उचित नहीं है। हालांकि, सूतक काल में गर्भवती स्त्री, बच्चे, वृद्धजन भोजन कर सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें दोष नहीं लगेगा। ध्यान रखें कि सूतक काल आरंभ होने से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते अथवा डाल कुश डालना चाहिए।

चंद्रग्रहण पुण्य काल

ग्रहण मोक्ष होने के बाद स्नान- दान- पुण्य- पूजा उपासना इत्यादि का विशेष महत्व है। अतः ग्रहण मोक्ष के बाद स्नान अवश्य करें, तथा 29 अक्टूबर, सुबह स्नान के बाद भगवान की पूजा उपासना, दान पुण्य करें। ऐसा करने से चंद्रग्रहण के अशुभ प्रभाव कम होते हैं।

इन राशियों पर ऐसा रहेगा प्रभाव

चंद्रग्रहण मेष, वृष, सिंह कन्या, तुला मकर, मीन राशियों के लिए अशुभ फलदायी है। वहीं मिथुन, कर्क , वृश्चिक, धनु, कुंभ राशि के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.