Edible Oil Price in Indore: तेलों के आयात पर पाबंदी हटी, मूंगफली तेल 40 रुपये टूटा
इंदौर। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य तेलों के बढ़ते दामों को नियंत्रण करने के लिए सरकार ने कुछ तेलों के आयात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है, जिन्हें पहले केवल सीमित आयातकों की अनुमति थी या प्रतिबंधित की श्रेणी में आ रहे थे। अधिसूचना के अनुसार खाद्य तेल के आयात ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए बाजार पर कोई सीधा प्रभाव नहीं दिखेगा।
सोया तेल में लेवाल रुकने के कारण भाव में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। सोया तेल इंदौर पांच रुपये घटकर 915-917 रुपये प्रति दस किलो रह गया। बाजार की दिशा के लिए वैश्विक बाजार की चाल पर व्यापारी नजर रखे हुए हैं। दूसरी ओर, मूंगफली तेल की आवक बढ़ने और लेवाल बेहद कमजोर होने के कारण भाव में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। मूंगफली तेल इंदौर 35-40 रुपये घटकर 1500-1525 रुपये प्रति दस किलो रह गया।
गुजरात में मूंगफली तेल ज्यादातर प्लांटों में उत्पादन जोरों पर शुरू हो गया है, जिससे इसकी उपलब्धता बढ़ती जा रही है। मलेशिया पाम तेल के फंडामेंटल्स में अभी तेजी नहीं नजर आ रही है। इस केलएलसी 3560-3890 के बीच कारोबार करते नजर आएगा। हालांकि, त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजारों में बड़ी गिरावट की संभावना कम नजर आ रही है। छावनी मंडी में सोयाबीन नया 4300-4850, सरसों निमाड़ी 6300, राइड़ा 4900-5100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1500-1525, मुंबई मूंगफली तेल 1540, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 915-917, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 860-865, इंदौर पाम 886-888, मुंबई सोया रिफाइंड 915, मुंबई पाम तेल 818, राजकोट तेलिया 2430, गुजरात लूज 1500-1525, कपास्या तेल इंदौर 860 रुपये।
सोयाबीन के प्लांट खरीदी भाव – केपी साल्वेक्स निवाड़ी 4950, खंडवा आइल 5000, लिविंग फूड शुजालपुर 5010, मित्तल 5010, एमएस साल्वेक्स 5010, नीमच प्रोटीन 5025, पतंजलि फूड 4915, प्रकाश 5040, प्रेस्टीज देवास 5000, रामा 4925, आरएच साल्वेक्स 4950, सांवरिया 5000, श्री महेश ऑयल 5021, सोनिका बायोकेम मंडीदीप 5000, सालासर हरदा 5000, स्नेहिल 5000 रुपये प्रति क्विंटल।
कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1950, देवास 1950, उज्जैन 1950, खंडवा 1925 बुरहानपुर 1925, अकोला 2825 रुपये।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.