स्वीप प्लान मतदान जागरूकता अभियान के तहत मेघदूत में वाकेथान का आयोजन
इंदौर। विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर 2023 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओ को प्रेरित करने के उददेश्य से लायंस क्लब, एरोबिक्स क्लब द्वारा वाकेथान का आयोजन किया गया। इसमें लायंस क्लब इंटरनेशनल, लायंस क्लब अहिल्या और एरोबिक्स क्लब मेघदूत, सन शाइन राइजिंग वेलफेयर सोसायटी, यश फाउंडेशन, मुस्कान एरोबिक्स क्लब, एनजीओ एचएमएस की टीम सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिक, छात्र छात्राएं, मार्निंग वाकर्स और बडी संख्या में नागरिक शामिल हुए। उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान की शपथ दिलवाई गई। मतदान के लिए अपील करते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
स्वीप प्लान के तहत मतदान के लिए जागरूकता अभियान के लिए आयोजित वाकेथान को नगर निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष अग्रवाल, लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा, एरोबिक्स क्लब मेघदूत के मुख्य प्रशिक्षक जितेंद्र मेश्राम, रश्मि गुप्ता, डा सरोज ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। मेघदूत उपवन से शुरू होकर सत्य साईं चौराहा एबी रोड से होते हुए मेघदूत उपवन पर समाप्त हुई।
मतदान में भी नंबर वन बनना है
आयोजन में नागरिकों से अपील की गई कि जिस तरह से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है उसी प्रकार हमें इंदौर को मतदान में भी नंबर वन बनना है। जो भी मत देने के लिए योग्य हैं वे 17 नवंबर 2023 को निर्धारित मतदान केंद्र पर जाकर मत अवश्य दें। इस अवसर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। पहले तीन स्थानों पर आने वालों को पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही विभिन्न क्लब को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इस वर्ष मतदान में इंदौर को नंबर वन बनाने के उद्देश्य से स्वीप प्लान अभियान शुरू किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.