शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंकने वाला एक बदमाश गिरफ्तार
उज्जैन। आगर रोड स्थित कोयला फाटक शराब दुकान पर गुरुवार रात को दो युवकाें ने पेट्रोल बम फेंक दिया था। इससे दो युवक मामूली रूप से झुलस गए थे। शनिवार को पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा आरोपित अब भी फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपितों ने कम कीमत पर शराब नहीं देने पर विवाद किया था।
दुकान पर शराब खरीदने पहुंचे थे
बता दें कि आगर रोड स्थित कोयला फाटक पर देशी-विदेशी कम्पोजिट शराब पर गुरुवार रात को चार-पांच युवक शराब खरीदने पहुंचे थे। शराब की बोतल खरीदने के दौरान कीमत को लेकर वह दुकान के कर्मचारियों से विवाद करने लगे। दुकान के कर्मचारियों ने एक युवक को पीट दिया था।
विवाद के बाद साथी के साथ वापस आया
विवाद के करीब एक घंटे बाद एक युवक अपने एक साथी के साथ वापस आया था। दुकान के बाहर ही खड़े होकर दोनों ने पेट्रोल बम में आग लगाई और दुकान में फेंक दिया था। गनीमत रही कि बम दुकान के बोर्ड से टकराकर बाहर ही गिर गया। हालांकि दो युवक मामूली रूप से झुलस गए।
सीसीटीवी से हुई पहचान
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बम फेंकने वाले बदमाशों की पहचान विपिन उर्फ भैया पुत्र हरनामसिं परिहार उम्र 34 वर्ष निवासी सुदामा नगर तथा राहुल पुत्र गोविंद नानेरिया उम्र 30 वर्ष निवासी सख्याराजे प्रसूतिगृह के पीछे देवासगेट के रूप में हुई है।
दोनों ही आदतन अपराधी
शनिवार देर रात को पुलिस ने आरोपित विपिन परिहार को पुलिस का कहना है कि विपिन व राहुल दोनों ही आदतन अपराधी है। विपिन के खिलाफ एक दर्ज मामले दर्ज है। जबकि राहुल के खिलाफ पांच केस दर्ज है। पुलिस राहुल की तलाश में जुटी है। उसके खिलाफ दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.