ब्रेकिंग
सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल

बदला मौसम, ठंड गायब, दिन में बढ़ रहा तापमान

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम अनमना बना हुआ है। प्रदेश के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान तो बढ़ ही रहा है। न्यूनतम तापमान में भी बढ़त दिख रही है। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर के न्यूनतम तापमान में भी पिछले दिनों के मुकाबले वृद्धि हो रही है। मौसम वैज्ञानिक इस बात से हैरान हैं कि आम तौर पर नवंबर के दूसरे हफ्ते में गुलाबी ठंडी दस्तक दे देती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है।

प्रदेश के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान ज्यादा होने से लोगों को ठंडक का अहसास नहीं हो रहा है। प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धिदर रविवार को भी जारी रही। दो जिले मंडला और गुना में तो तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। मंडला में 34.4 तो वहीं गुना में 34.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो भोपाल में भी तापमान बढ़कर 33.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। रतलाम में 33.2, उज्जैन में 33.4, जबलपुर में 32.4, रीवा में 32.6, सतना में 33.4, ग्वालियर में 33.1, इंदौर में 31.3, खंडवा में 32.5, खरगोन में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

वहीं, न्यूनतम तापमान की बात की जाये तो प्रदेश के सात जिलों का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस की नीचे रिकार्ड हुआ। इसके अलावा अन्य सभी जिलों का तापमान में वृद्धि दर्ज हुई। प्रदेश में सबसे कम तापमान छिंदवाड़ा जिले में 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।

मंडला में 13.5, बालाघाट के मलाजखंड में 14.1, उमरिया में 14.2 बैतूल में 14.5, खंडवा में 14, रायसेन में 14.6, राजगढ़ में 14 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया। वर्तमान में मौसम को देखते हुए लग रहा है कि प्रदेश में दीपावली यानि की 12 नवंबर तक ठंड दस्तक दे सकती है। 15 नवंबर के बाद से अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम पारा में भी गिरावट आने का अनुमान है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में पश्चिमी डिस्टरबेंस कमजोर हो गया है। प्रदेश के उत्तरी हिस्से में एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। यह प्रति चक्रवात प्रदेश में उत्तर भारत से ठंडी हवा आने से रोक रहा है। इस कारण प्रदेश की हवा का रुख पूर्वी हो गया है। इसी के चलते प्रदेश की ज्यादातर हिस्सों में तेज ठंड नहीं पड़ रही है। मौसम विभाग में अनुमान जताया है कि अभी कुछ दिनों तक रात का तापमान सम्मान से अधिक रह सकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.