ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक शुरू

जालंधरः अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और देशभर में इससे जुड़े प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक रविवार को गुजरात के भुज में शुरू हो गई है। पांच से सात नवंबर तक चलने वाली इस बैठक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा दत्तात्रेय होसबाले कृष्णगोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य जैसे प्रमुख नेताओं के साथ विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ और भारतीय किसान संघ जैसे सहयोगी संगठनों के प्रमुख नेता भी शिरकत करेंगे।

देश के विभिन्न मंदिरों में होंगे कार्यक्रम
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि 22 जनवरी को देशभर के हर शहर और गांव के विभिन्न मंमदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्हों ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यों में आरएसएस कैसे हिस्सा लेगा, इस पर बैठक में चर्चा की जाएगा। बैठक  के बाद सभी स्वयंसेवकों को सूचना दी जाएगी और समाज एक आह्वान किया जाएगा। आंबेकर ने कहा कि 2024 में आगामी संघ शिक्षा कक्षा में एक नया पाठ्यक्रम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में देशभर से कुल 381 कार्यकर्ता आए हैं। कार्यकारी मंडल की बैठक में पूरे देश का प्रतिनिधित्व होता है। 2025 में आरएसएस के 100वें स्थापना वर्ष को देखते हुए बैठक में इसके विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.