नगर निगम का दावा अन्य शहरों से बेहतर है शहर की हवा
जबलपुर। नगर निगम का दावा अन्य शहरों से बेहतर है शहर की हवा शहर की हवा में प्रदूषण का स्तर 200 के पार पहुंच चुका है वहीं नगर निगम का दावा है कि शहर की हवा अन्य शहरों से बेहतर है।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रोग्राम के तहत नगर निगम जबलपुर आगे हैं
निगमायुक्त स्वप्निल वानखडे का कहना है कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु प्रोग्राम के तहत नगर निगम जबलपुर का नाम भोपाल, इंदौर और ग्वालियर से आगे हैं। 20 अक्टूबर 2023 से 03 नवंबर 2023 तक 15 दिन की अद्यतन स्थिति जबलपुर 128, भोपाल 157, ग्वालियर 162 और इंदौर 169 स्वच्छ वायु गुणवत्ता मापदण्डों पर हैं। इस प्रकार जबलपुर शहर की वायु गुणवत्ता भोपाल, इन्दौर, और ग्वालियर से बेहतर है।
जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं
निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छ वायु के लिए स्कूलों, कालेज एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी शहर की वायु गुणवत्ता के लिए जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। स्वच्छ वायु गुणवत्ता के लिए निर्धारित मापदंडों की जानकारी देकर पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल न करने, सार्वजनिक स्थलों पर कचरे तथा अपशिष्ट पदार्थों को न जलाने, अधिक से अधिक सार्वजनिक वाहनों का उपयोग न करने तथा साइकिलिंग करने आदि संदेशों की जानकारी भी दी जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.