ब्रेकिंग
महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, OBC में शामिल होंगी 15 जातियां ‘टेनी’ के बेटे का वकील, पत्नी BJP से लड़ चुकी चुनाव… कौन है अवधेश सिंह जिसने विधायक को जड़ा थप्पड़? सीओ जिया-उल-हक हत्याकांड के 10 दोषियों को उम्रकैद की सजा, राजा भैया को मिल चुकी है क्लीनचिट प्रभास आने वाले सालों में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे तबाही, उनकी 5 बड़ी फिल्मों का वर्किंग शेड्यूल आ गया नीतीश रेड्डी ने ऐसे लिया बांग्लादेश से ‘बदला’, 7 छक्कों के दम पर जड़ दिए 74 रन लगातार दूसरे दिन दिल्ली में सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट कौन हैं AI गॉडफादर ज्योफ्री हिन्टन, किस खोज के लिए मिला है नोबेल प्राइज? अनोखा मंदिर, यहां प्रसाद में भक्तों को मिलता है सोना -चांदी इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने US राष्ट्रपति बाइडेन-हैरिस से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई ... करवा चौथ पर तैयार होने में ज्यादातर महिलाएं करती हैं ये गलतियां

सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूर को BMW कार से रौंदा, 24 घंटे में मिल गई जमानत

चेन्नई में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीदा मस्तान राव की बेटी माधुरी ने अपनी लग्जरी कार से फुटपाथ पर सो रहे मजदूर को रौंद डाला. हादसे में मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी सांसद की बेटी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, एक ही दिन बाद आरोपी को जमानत दे दी गई.

फुटपाथ पात्र सो रहा मजदूर पेशे से पेंटर था. पुलिस का कहना है कि वह नशे में था और फुटपाथ पर सो रहा था. घटना के बाद मृतक के रिश्तेदारों और साथी थाने पर जमा हो गए. वह न्याय की मांग करने लगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था. घटना सोमवार की शाम बेसेंट नगर-चेन्नई की है.

फुटपाथ पर सोया हुआ था मजदूर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेसेंट नगर स्थित फुटपाथ पर 24 वर्षीय सूर्या सोया हुआ था. तभी तेज रफ्तार से बीएमडब्ल्यू कार ने उसे रौंद डाला. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूर्या की मौके पर ही मौत हो गई. कार में दो लड़कियां बैठी थीं. हादसे के बाद गाड़ी चला रही लड़की घटनास्थल से फरार हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गाड़ी का नंबर जांचने पर पता चला कि वह गाड़ी वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीदा मस्तान राव की है.

आठ महीने पहले हुई थी शादी

गाड़ी को सांसद की बेटी माधुरी चला रही थी. जे-5 शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन (बेसेंट नगर) पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अगले दिन माधुरी को जमानत दे दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि सूर्या की आठ महीन पहले शादी हुई थी. वह पेंटर था और मजदूरी कर घर का खर्चा चला रहा था. पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया. मंगलवार को सूर्या का अंतिम संस्कार किया गया. सूर्या की मौत से उसकी पत्नी का बुरा हाल है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.