ब्रेकिंग
विराट नाम बताकर लड़की से की थी दोस्ती, इंदौर में हिंदू संगठनों ने नदीम को पकड़ा भोपाल की बंद फैक्ट्री में हर दिन बनाई जा रही थी 25 किलो ड्रग्स कटनी में कार ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर... दादा-दादी व नाती की मौके पर मौत रिस्तेदार ने नहाते समय युवती किया दुष्कर्म, मूक बधिर पीड़िता ने इशारों में बताई घटना भारत की पहली सामान्य AC ट्रेन Vande Metro का ट्रायल, कोटा से वाया उज्जैन-इंदौर, रतलाम तक संचालन संभव गरबा पंडाल से लौट रहे दंपति से मस्जिद के पास मारपीट, दो पक्ष आमने-सामने, 7 पर केस दर्ज भिंड में 12 दिन पहले हुई महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, पति ही निकला हत्यारा शिवपुरी जिला अस्पताल में मरीज की मौत,परिजनों ने हंगामा कर डॉक्टर को घेरा भिंड में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली ,हुई मौत इंदौर में डेंगू मच्छर के भोज का आयोजन, चर्चा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

हल्की हवा के झोंके में बिजली सिस्टम फेल, कई जगह अंधेरा

 जबलपुर। अधिकांश जगह की बिजली सप्लाई को देर रात तक ठीक कर लिया गया। इसके साथ ही कई जगहों पर तो बिजली आती-जाती रही। इसके लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को हवा-बारिश की वजह से शहर के कई क्षेत्राें में बिजली सप्लाई बाधित हुई।

कई जगह फाल्ट ही खोजने में काफी वक्त गुजर गया

 

बिजली बंद होने से लोग अंधेरा होने से परेशान होते रहे। बिजली बंद होने के चलते एक घंट के दौरान कॉल सेंटर में सैकड़ों लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। जैसे-जैसे बिजली में सुधार होता गया शिकायतें भी कम होती गईं। बिजली कंपनी का अमला देर रात तक बिजली बहाल करने में जुटे रहे। कई जगह फाल्ट ही खोजने में काफी वक्त गुजर गया।

 

ये इलाके रहे प्रभावित

 

आंधी-बारिश से सबसे अधिक त्रिमूर्ति नगर, विजयनगर, उखरी क्षेत्र, मढ़ई, रिछाई, बिलपूरा, रांझी, माढ़ोताल, राइट टाउन, गोरखपुर, गढ़ा, संजीवनी नगर, रतन नगर, मुजावर मोहल्ला, महाराजपुर, सुभाषनगर आदि के कई क्षेत्रों में सप्लाई बंद रही। गढ़ा में 33 केवी लाइन में फाल्ट आने से बिजली बंद रही।

एक दो घंटे में ही सप्लाई को फिर चालू कर दिया गया

 

कई जगहों पर पेड़ गिरने की कारण भी बिजली की सप्लाई बाधित रही। देर रात्रि तक बिजली अमले द्वारा सुधार कार्य किया गया। शहर एसई संजय अरोरा ने बताया कि आंधी-बारिश के चलते शुरू में बिजली की सप्लाई बाधित हुई थी, लेकिन एक दो घंटे में ही सभी जगहों पर सुधार कार्य कर सप्लाई को फिर चालू कर दिया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.