ब्रेकिंग
भगवान को याद किया और लगा दी वाटरफॉल में छलांग, सेना के रिटायर्ड जवान के कूदने का Video अब ‘दंड’ नहीं लोगों को ‘न्याय’ मिलेगा, 3 नए आपराधिक कानून लागू होने पर बोले अमित शाह गुजरात को एक और बड़ा सम्मान, CM ऑफिस को मिला ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट सैकड़ों कर्मचारियों के लिए संकटमोचक बने रतन टाटा, कंपनी ने कर दिया था टर्मिनेट अलीराजपुर में बुराड़ी जैसा कांड, फंदे पर लटके मिले एक ही परिवार के 5 लोग ससुर का 12 साल से चल रहा था अफेयर, भनक लगते ही दामाद ने सिखाया ऐसा सबक, उम्र भर रखेगा याद क्या अग्निवीर को नहीं दिया जाता शहीद का दर्जा? राहुल गांधी के सवाल का राजनाथ ने ये दिया जवाब ‘मेरी आंखों में देखें…’, पाकिस्तानी संसद में दिखा रोमांटिक माहौल, महिला सांसद की बात सुन शरमा गए स्प... मेधा पाटकर को मानहानि मामले में 5 माह की सजा, 10 लाख का जुर्माना आप PM से झुककर हाथ मिलाते हैं… राहुल के सवाल पर स्पीकर ने समझाया संस्कार

सिगरेट के लिए मर्डर…जानें कौन था वो भारतीय युवा जिसकी अमेरिका में की गई हत्या

अमेरिका में एक सिगरेट का पैकेट शख्स की मौत का सबब बन गया. जिस शख्स की मौत हुई है वह भारत का रहने वाला है. सिगरेट के सिर्फ एक पैकेट के लिए उसे गोली मार दी गई. इससे साबित होता है कि अमेरिका में गन कल्चर कितना चलन है. मृतक शख्स का नाम दासारी गोपीकृष्ण के रूप में हुई है जो यूएस के सुपरमार्केट में काम काम करता था.

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को 32 साल का गोपीकृष्ण स्टोर के काउंटर पर था. इसी दौरान एक अज्ञात हमलावर स्टोर के अंदर घुसा और और उसने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस दौरान उसने सिगरेट का जो पैकेट लेना था उसे ले लिया और चला गया. इस गोलीबारी में काउंटर में मौजूद गोपीकृष्ण गंभीर रूप से जख्मी हो गया और जमीन पर गिर गया. जिसके बाद लोगों ने किसी तरह को अस्पताल पहुंचाया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह पूरी वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें हमलावर फायरिंग करता हुआ साफ नजर आ रहा है.

नौकरी के लिए अमेरिका गया था गोपीकृष्ण

गोपीकृष्ण आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के कर्लापलेम मंडल के याजली का रहने वाला था. रोजगार के लिए वह घर बार छोड़कर अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे के साथ अमेरिका गया था जहां वह अपने एक रिश्तेदार के घर रह रहा था. गोपीकृष्ण अर्कांसस में एक सुपरमार्केट में काम करता था.उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया है. उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

आंध्र प्रदेश के CM ने परिवार को दिया मदद का भरोसा

गोपीकृष्ण की मौत पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शोक व्यक्त किया है साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि राज्य सरकार गोपीकृष्ण पार्थिव शरीर को घर वापस लाने में हर संभव सहायता करेगी. सरकार उनके परिवार के साथ है,. इसके साथ ही उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना भी जाहिर की.

वहीं ह्यूस्टन में भारतीय दूतावास ने भी घटना पर दुख जताया है. दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उसने कहा है कि गोपीकृष्ण के निधन से की घटना से काफी दुखद हैं. दूतावास ने मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की. साथ ही ये भी बताया कि स्थानीय परिवार के सदस्यों के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.