सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग, धमाकों से सहमे लोग, पीथमपुर में अवैध रूप से भरी जा रही थी गैस
महू, पीथमपुर। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में गैस रिफिलिंग सेंटर में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना छत्रछाया कॉलोनी में हुई। फायर ब्रिगेड के टैंकर टैंकर पानी और नगर पालिका के 10 टैंकरों के पानी के उपयोग के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में दो-तीन लोगों के झुलसने की बात सामने आई है।
बताया जाता है कि यहां एक भवन में गैस रिफिलिंग सेंटर है। इसमें अचानक एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ। इसके बाद आग लग गई।
घटना दोपहर एक बजे की बताई जा रही है। आग लगने की घटना के बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। बताया जाता है कि जिस समय गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगी तब बिल्डिंग में अधिक लोग नहीं थे। आग लगने के दौरान एकाधिक धमाके सुनाई दिए। इससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गई।
आग लगने की सूचना के बाद अग्निशमन दल के साथ ही थाना प्रभारी संतोष कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला के अनुसार मकान में अचानक आग लगी थी। इस पर काबू पा लिया गया।
शुक्ला के अनुसार इस भवन में अवैध रूप से टंकियों में गैस भरी जा रही थी। यह अच्छा रहा कि इस दौरान कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.