ब्रेकिंग
मुख्तार ने कराई अपराध की दुनिया में एंट्री, फिर शहाबुद्दीन की मर्डर मशीन बना चवन्नी गजब! विकास के लिए आया पैसा ‘गायब’, महिला ग्राम प्रधान ने कहा- पता नहीं कहां गया आग में घी डालना बंद करें… मणिपुर हिंसा पर पहली बार बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल पर एक और एक्शन, बेंगलुरु ट्रांसफर हाथरस हादसे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुख, PM को भेजा शोक संदेश ‘बाबा’ बन ऐसे चलता है सत्संग का कारोबार, कमाई भी होती है अपरंपार बिहार में एक और पुल नदी में समाया, इस बार सारण में हुआ हादसा; गंडक नदी में गिरा ब्रिज दिल्ली-NCR में दिन में छाया अंधेरा, अगले 24 घंटे अहम; तेज बारिश का अलर्ट नर्सिंग घोटाले के विरुद्ध युवा कांग्रेस का सत्याग्रह खत्म, उमंग सिंघार बोले- सीएम को स्वच्छ छवि बरकर... कार पलटने से घायल किशोर ने अस्पताल में तोड़ा दम, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये 4 वर्कआउट, बढ़ जाएगा स्टैमिना!

 फिट रहने के लिए जितनी जरूरी डाइट है, उतनी ही एक्सरसाइज भी. वर्कआउट करने से हमारा शरीर फिजिकल तौर पर तो एक्टिव रहता ही है लेकिन इसके साथ ही प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है. लड़का हो या लड़की, हर किसी के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी है. इससे शरीर फिट रखने के साथ-साथ स्टैमिना भी बूस्ट होता है.

बहरहाल, यहां हम आपको कुछ ऐसे वर्कआउट के बारे में बता रहे हैं, जिसे खासतौर पर महिलाओं को जरूर करना चाहिए. इससे न केवल वह शारीरिक तौर पर मजबूत रहेंगी बल्कि भावनात्मक तौर पर भी ठीक रहेंगी. ह एक्सरसाइज कैलोरी बर्न करने में मदद करती है, जिससे वजन नियंत्रित रहता है. तो आइए जानते हैं कि किन एक्सरसाइज को करना चाहिए.

प्लैंक

प्लैंक एक्सरसाइज तो महिलाओं को जरूर करनी चाहिए. प्लैंक पेट, पीठ और कंधे (कोर मसल्स) को मजबूत करता है. इसका अभ्यास करने से बॉडी पोस्चर में सुधार आता है. इसे करने से फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है.

स्क्वाट्स

स्क्वाट्स वैसे तो आसान एक्सरसाइज है लेकिन इससे शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. इससे मांसपेशियों को मजबूती मिलती है. स्क्वाट्स करने से लड़कियों के पैरों और जांघों की मांसपेशियों मजबूत बनती हैं. इससे मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है. इससे कोर स्टेबिलिटी बढ़ती है.

योगाभ्यास

योग करने से मन को शांति मिलती है. योग करने से तनाव और डिप्रेशन दूर होता है. खासकर, जो महिलाएं ज्यादा तनाव में रहती हैं- उन्हें योग जरूर करना चाहिए. इससे शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी भी बढ़ती है. योगाभ्यास से सांस लेने की क्रिया को भी ठीक किया जा सकता है.

कार्डियो

कार्डियो एक्सरसाइज महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है. कार्डियो में दौड़ना, साइकिल चलाना या एरोबिक्स जैसी चीजें शामिल हैं. इस वर्कआउट का सबसे ज्यादा फायदा दिल को होगा. इसे करने से दिल के रोगों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. ये कैलोरी बर्न करने में भी मददगार है. नियमित तौर पर कार्डियो करने से स्टैमिना भी बूस्ट होता है.

ये चारों ही वर्कआउट महिलाओं के लिए बेहद फायदेमं है. ध्यान रखें कि ये एक्सरसाइज करते समय अच्छी डाइट और नींद भी जरूरी है. इसे करने से पहले किसी हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लेनी भी जरूरी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.