ब्रेकिंग
ससुराल लौटने से पत्नी का इनकार, पति ने मासूम बेटे पर निकाला गुस्सा, जमीन पर पटक कर मार डाला बीजेपी जैसे अयोध्या में हारी, वैसे ही गुजरात में हारने वाली है, अहमदाबाद में बोले राहुल गांधी 48 घंटे के अंदर टीम इंडिया से बाहर होने वाले खिलाड़ी का बड़ा बयान, डेब्यू करने का सपना टूटा बिना परमिशन कोई भी Switch Off नहीं कर पाएगा आपका फोन, ऐसे एक्टिवेट करें पासवर्ड खुशी से उछल पड़ेंगे Jio यूजर्स, इन 2 प्लान्स में फ्री मिल रहा 20GB डेटा सुहागिनों के लिए मंगला गौरी व्रत क्यों होता है खास? जानें कब से होगा शुरू रिफॉर्मिस्ट मसूद पेजेशकियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली का नहीं चला सिक्का पीरियड्स होने पर छोटी छोटी बात पर रोने क्यों लग जाती हैं लड़कियां? 10 एपिसोड, 10 घंटे की मिर्जापुर की वो 5 खामियां जो इसे बाकी दोनों सीजन से बोरिंग बनाती हैं यासीन भटकल के गांव गया, लेना चाहता था एनकाउंटर का बदला; गिरफ्तार आतंकी फैजान को लेकर बड़ा खुलासा

चाय बनाने के लिए चूल्हा चालू कर माचिस जलाई, तो फट गया गैस सिलिंडर, तीन लोग झुलसे

उज्जैन।  उज्जैन के पवासा थाना क्षेत्र के नीमनवासा में स्थित गलपुरा क्षेत्र में एक घर में शनिवार सुबह गैस सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे घर में मौजूद पति-पत्नी और 17 माह का बालक बुरी तरह झुलस गया। उपचार के लिए तीनों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।

पवासा थाना क्षेत्र के नीमनवासा के गलपुरा में रहने वाले छोटू पुत्र संग्राम सिंह उम्र 25 वर्ष की पत्नी पूजा उम्र 24 वर्ष ने शनिवार सुबह चाय बनाने के लिए किचन में गई थी। जहां उसने गैस चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई थी। इस दौरान ब्लास्ट हो गया और घर में आग लग गई।

तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया

इसमें छोटू उसकी पत्नी पूजा और 17 महीने का बालक रेहान गंभीर रूप से झुलस गए। विस्फोट की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

आग से झुलसने के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि गैस लीक होने के कारण हादसा हुआ है। लीकेज के कारण गैस कमरे में जमा हो गई थी और जैसे ही महिला ने माचिस जलाई वैसे ही गैस सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया था।

बिखर गया घर में रखा सामान

सिंलिडर में धमाके के बाद घर में रखा सामान बिखर गया। किचन में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। आवाज सुनकर पड़ोसी पहले तो डर गए थे। इसके बाद जब वे घर के अंदर दाखिल हुए तो तीनों बुरी तरह से झुलसे हुए पड़े थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.