ब्रेकिंग
ससुराल लौटने से पत्नी का इनकार, पति ने मासूम बेटे पर निकाला गुस्सा, जमीन पर पटक कर मार डाला बीजेपी जैसे अयोध्या में हारी, वैसे ही गुजरात में हारने वाली है, अहमदाबाद में बोले राहुल गांधी 48 घंटे के अंदर टीम इंडिया से बाहर होने वाले खिलाड़ी का बड़ा बयान, डेब्यू करने का सपना टूटा बिना परमिशन कोई भी Switch Off नहीं कर पाएगा आपका फोन, ऐसे एक्टिवेट करें पासवर्ड खुशी से उछल पड़ेंगे Jio यूजर्स, इन 2 प्लान्स में फ्री मिल रहा 20GB डेटा सुहागिनों के लिए मंगला गौरी व्रत क्यों होता है खास? जानें कब से होगा शुरू रिफॉर्मिस्ट मसूद पेजेशकियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली का नहीं चला सिक्का पीरियड्स होने पर छोटी छोटी बात पर रोने क्यों लग जाती हैं लड़कियां? 10 एपिसोड, 10 घंटे की मिर्जापुर की वो 5 खामियां जो इसे बाकी दोनों सीजन से बोरिंग बनाती हैं यासीन भटकल के गांव गया, लेना चाहता था एनकाउंटर का बदला; गिरफ्तार आतंकी फैजान को लेकर बड़ा खुलासा

ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक से कार की टक्कर, पति-पत्नी और एक युवक की दर्दनाक मौत

बिहार के सासाराम में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंडा गांव के पास एक कार ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं. इनके नाम वीरेंद्र पांडेय और इंद्रा देवी हैं, जो बघैला थाना के पररिया गांव के निवासी हैं. मृतकों में एक अन्य युवक गुड्डू कुमार भी है, जो खुडनू का निवासी है. वीरेंद्र और इंद्रा अपनी बेटी संध्या कुमारी का इलाज करा कर सोमवार को जमुहार के मेडिकल कॉलेज से अपने गांव जा रहे थे. जान पहचान हो जाने के कारण गुड्डू कुमार भी इस कार में सवार हो गया. इसी बीच, सासाराम-अकोढीगोला रोड के खंडा गांव के पास कार ट्रक से टकरा गई.

तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसे में बुजुर्ग दंपती के अलावा गुड्डू कुमार की भी मौत हो गई. वहीं कार में बैठे एक युवती और कार का चालक भी घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज जमुहार के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मृतक गुड्डू कुमार जमुहार के मेडिकल कॉलेज में एएनएम के पद पर कार्यरत था. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मुफस्सिल थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके पर सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंची.

इस हादसे में कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है. कार की छत और दरवाजे निकलकर बाहर आ गए थे. पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजन को दी है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में ओवरटेक करने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.