बारिश के बीच महंगाई का करंट, टमाटर सौ रुपये तो आलू- प्याज के दाम भी आसमान पर
बारिश के जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं, दूसरी तरफ जेब का बोझ बढ़ गया है. दरअसल, भारी बारिश में आम जनता को महंगाई का करंट एक बार फिर लगा है. आलू, प्याज और टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं. खुदरा मार्केट में महंगााई की पिच पर टमाटर शतक लगा चुका है. देश के ज्यादातर हिस्सों में टमाटर के दाम 130 रुपये तक पहुंच गए हैं. जबकि, प्याज 90 और आलू 80 रुपये पर पहुंच गया. ये आंकड़े उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गए हैं.
भारी बारिश के कारण कई जगह सब्जियां और फल खराब हो रहे हैं तो कई जगह यातायात प्रभावित होने के कारण सब्जियां पहुंच नहीं पा रही है. जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं.
टमाटर के दाम ने लगाया शतक
उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार खुदरा मार्केट में टमाटर शतक लगा चुका है. इसके दाम 130 रुपये तक पहुंच गया. इतना ही नहीं आलू और प्याज के दाम भी 80-90 रुपये के आसपास है. जो शहर मानसून से प्रभावित हैं वहां टमाटर के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए. इसी हफ्ते अंडमान निकोबार में टमाटर 116.67 रुपये किलो बिका. इसके अलावा आलू का भाव 61.67 रुपये किलो और प्याज 60 किलो में बिका.
दिल्ली-बिहार में प्याज टमाटर के दाम
दिल्ली में प्याज के भाव 50 रुपये किलो, टमाटर 40 रुपये किलो और आलू 40 रुपये किलो में मिल रहा है. बिहार में टमाटर के दाम 40.19 रुपये किलो, आलू के दाम 30 रुपये किलो और प्याज 35.89 रुपये किलो बिका.
इन राज्यों में बढ़ रही महंगाई
नागालैंड, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. मानसून के कारण इन राज्यों में सप्लाई कम हो गई है. मंगलवार को नागालैंड में आलू के दाम 33.38 रुपये किलो, टमाटर के दाम 76.56 रुपये किलो और प्याज के दाम 59.38 रुपये किलो में मिला.
अभी कितनी और महंगी होंगी सब्जियां?
मौसम विभाग का अनुमान है कि जुलाई में बारिश सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है. ये लंबी अवधि के औसत का 106% से अधिक है. फिर भी, अब तक कम बारिश होने और जून में देश के बड़े हिस्से में लू चलने के कारण, कई जल्दी खराब होने वाली चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है, क्योंकि उनकी बाजार में आवक गिरी है, इसका बड़ा असर टमाटर, प्याज और आलू जैसी प्रमुख सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में देखा जा रहा है.
मुंबई में प्याज और आलू की रिटेल कीमतें इस समय एक साल पहले के मुकाबले दोगुना हैं, जबकि टमाटर की कीमतें करीब 60% बढ़ी हैं. प्याज इस वक्त 50 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा के भाव पर बिक रहा है, जबकि मुंबई में टमाटर 80 रुपये प्रति किलो से ऊपर निकल गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.