क्या सलमान खान की ‘सिकंदर’ थलपति विजय की इस फिल्म का रीमेक है?
सलमान खान इस वक्त ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं. ये उनके करियर की एक बड़ी फिल्म मानी जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म सलमान खान की बॉक्स ऑफिस पर वापसी करा सकती है. उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने उम्मीद से कम कमाई की है. ऐसे में ये पिक्चर उनके लिए बहुत जरूरी हो जाती है.
‘सिकंदर’ को बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है. इसके एक्शन पर जोरदार काम किया जा रहा है. सलमान ने भी इसके लिए अलग से ट्रेनिंग ली है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही है. इसमें सलमान की ‘सिकंदर’ को थलपति विजय की फिल्म का रीमेक बताया गया. ऐसा कहा जा रहा है कि विजय की फिल्म ‘सरकार’ को ही हिंदी में ‘सिकंदर’ के नाम से बनाया जा रहा है. इसके डायरेक्टर भी एआर मुरगदास ही हैं. सोशल मीडिया पर अफवाह है कि वो इसे हिंदी में ‘सिकंदर’ के नाम से रीमेक कर रहे हैं.
क्या रीमेक है सिकंदर?
लेकिन ये महज एक अफवाह है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. क्योंकि इससे पहले भी एआर मुरगदास कह चुके हैं कि उन्होंने इसे एकदम फ्रेश अप्रोच से लिखा है. ‘सिकंदर’ के लिए गलत खबर फैलाई जा रही है. 123 तेलुगु डॉट कॉम के मुताबिक सिकंदर को खुद मुरुगदास ने लिखा है. इसमें उन्होंने सलमान की मास इमेज को ध्यान में रखते हुए उनका कैरेक्टर गढ़ा है. इसलिए ये एक ओरिजनल फिल्म है. किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है.
‘बाहुबली’ वाले कटप्पा बनेंगे विलेन!
सलमान के साथ इसमें रश्मिका मंदन्ना लीड रोल में हैं. ‘बाहुबली’ में कटप्पा बने एक्टर सत्यराज इसमें विलेन बनेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक में फिल्म में खूब सारी मारधाड़ और ड्रामा होने वाला है. इससे पहले मुरुगदास ने बॉलीवुड की डो बड़ी फिल्में बनाई हैं. उन्हों ही आमिर खान की ‘गजनी’ और अक्षय कुमार की ‘हॉलीडे’ बनाई थी. अब देखते हैं सलमान के ‘सिकंदर’ में वो क्या कमाल करने वाले हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.