BMW से दंपती और उसके डॉग को कुचलने का प्रयास, अफ्रीकन युवक पर हुई ये कार्रवाई
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अफ्रीकन युवक की दबंगई सामने आई है. आरोपी ने पहले सड़क पर अपने कुत्ते को टहला रहे कारोबारी दंपती और उनके कुत्ते को अपनी BMD कार से कुचलने का प्रयास किया. वहीं जब कारोबारी दंपती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पिस्टल दिखाकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित दंपती ने तत्काल पुलिस में शिकायत दी, लेकिन बड़ी मुश्किल से पुलिस ने घटना के छह दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मुकदमा दर्ज होने के बाद कारोबारी की पत्नी ने बताया कि कई बार चक्कर काटने के बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अब मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी यहां किराए का घर लेकर रहता है और रोज रात में घर के बाहर बैठकर शराब पीता है. विरोध करने पर आरोपी पहले भी कई बार हंगामा कर चुका है.
पिस्टल दिखाकर की गाली गालौज
पीड़िता ने बताया कि छह दिन पहले ही वह और उनके पति अपने डॉग को टहलाने के लिए निकले थे. इतने में आरोपी अपनी बीएमडब्ल्यू कार से आ गया. आरोपी ने उन लोगों को कुचलने की कोशिश की. कहा कि वह तो मुश्किल से बच पायीं, लेकिन इस घटना में उनका डॉग जख्मी हो गया. इस घटना के बाद उन्होंने विरोध किया तो आरोपी कुछ दूर आगे जाकर गाड़ी बैक किया और उनके पास आकर पिस्टल दिखाते हुए गाली गालौज की.
छह जुलाई की घटना
पीड़िता ने बताया कि यह घटना छह जुलाई की रात करीब 11 बजे की है. उन्होंने तत्काल पुलिस में शिकायत भी दे दी, लेकिन पुलिस ने 14 जुलाई को एफआइआर दर्ज किया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी अफ्रीकन मूल का है और उसका नाम जिम्मी है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.