मोहर्रम के जुलूस में हनुमान चालीसा का पाठ, उज्जैन के उन्हेल में दिखी एकता की मिसाल
उन्हेल। उज्जैन जिले के उन्हेल में मोहर्रम के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल देखने को मिली। कचहरी चौक पर नगर परिषद द्वारा उस्तादों के स्वागत समारोह के दौरान बैंड की धुन पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान सभी ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। उज्जैन के पास उन्हेल में मोहर्रम के जुलूस का एक वीडियो सामने आया है। इस गंगा जमुनी तहजीब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुस्लिम समाज द्वारा बुधवार सुबह मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। कचहरी चौराहे पर नगर परिषद द्वारा स्वागत किया जा रहा था। इस दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। परिषद अध्यक्ष, पार्षदों और हिंदू समाजजन ने जुलूस का हार-फूल से स्वागत कर बैंड पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सभी तारीफ कर रहे हैं। उन्हेंल में मुस्लिम समाज के लोग भी दिल से हुए इस स्वागत की सराहना कर रहे हैं। उनका मानना है कि हिंदू-मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोग एक होकर देश हो आगे बढ़ाएं। इसी से हम सभी की तरक्की होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.