ब्रेकिंग
नदी के करीब मिली एक लाश... डीएनए जांच की, तो वो निकला दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म का आरोपी कार्तिक पूर्णिमा पर दीपों से दमकेगा स्वर्णगिरि पर्वत, शिप्रा में भी होगा दीपदान गुटखा खा रही थी महिला, पति ने पीठ पर मारा तो गले में सुपारी अटकने से चली गई जान पिता ने दिया बेटे को गर्म तेल में हाथ डालकर समोसे तलने का हुनर, देखने दूर-दूर से आते हैं लोग सीएम डा. मोहन यादव ने भेड़िया को मारने वाली घायल महिला से वीडियो काल पर की बात, कहा- एयर एंबुलेंस भे... एनिमेशन नीति लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बनेगा मध्य प्रदेश, इंदौर बन सकता है हब महिला कर्मचारी की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज इंदौर में निकली सोने, चांदी और काष्ठ से बने 108 रथों की यात्रा, दोपहर 3 बजे तक रूट रहेगा डायवर्ट मंत्रालय के पास 39 हेक्टेयर भूमि से हटाई जाएंगी नौ झुग्गी बस्तियां बैंक से लोन लेकर 2.12 लाख में खरीदी 22 हजार की चाइना मेड मशीन, आटा की जगह निकल रहा धुंआ

सावन में पहली बार करने जा रहे हैं कांवड़ यात्रा? जानें कैसे करें तैयारी और क्या हैं नियम

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सावन साल का पांचवां महीना होता है. इस सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से शुरू होने वाला है. इस बार सावन की शुरुआत सोमवार के दिन से होने जा रही है, जिससे इस माह का महत्व और भी बढ़ जाता है. सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय माना जाता है. शिव पुराण में भी सावन मास की महिमा का वर्णन मिलता है. यह महीना देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित माना गया है. सावन माह के शुरू होते ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो जाती है, जिसके दौरान उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलता है. इस साल कांवड़ यात्रा भी 22 जुलाई 2024, सोमवार से शुरू होने जा रही है.

धार्मिक मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की आराधना करने से व्यक्ति को शुभ परिणाम मिलते हैं और साथ ही भगवान शिव की कृपा भी बनी रहती है. शिव भक्तों के लिए सावन का महीना चमत्कार के समान माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि सावन में कांवड़ यात्रा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है और पापों से भी मुक्ति मिलती है. सावन में की जाने वाली कांवड़ यात्रा सावन शिवरात्रि पर समाप्त होती है. इस दिन कांवड़ में लाए जल से शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है. सावन में जलाभिषेक का भी खास महत्व बताया गया है.

ऐसे में अगर आप भी महादेव की कृपा पाना चाहते हैं, तो सावन माह में कांवड़ यात्रा करना उत्तम माना जाता है. कांवड़ यात्रा को लेकर बहुत सी पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं जिनके अनुसार, प्रभु श्रीराम, भगवान परशुराम, श्रवण कुमार और रावण आदि के द्वारा कांवड़ यात्रा करने का वर्णन मिलता है. अब ऐसे में इस साल कांवड़ यात्रा कब से शुरू हो रही है, सामग्री क्या है, कांवड़ यात्रा के लिए नियम क्या है और कैसे इस यात्रा की तैयारी की जाती है, इन सभी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.