ब्रेकिंग
1बुढ़ापे में पिता का अफेयर…पर खटकने लगे अपने बेटे, फंसाने के लिए जला दी कार; पूरी कहानी काज़ी निज़ामुद्दीन: कांग्रेस ने जिन हाथों में सौंपी दिल्ली चुनाव की कमान, वो कितने मजबूत जालौन: स्कूल ग्राउंड में हादसा… बस को बैक करते ड्राइवर ने बच्ची को कुचला, मौके पर मौत फडणवीस CM, शिंदे-पवार डिप्टी सीएम… क्या सेट हो गया महाराष्ट्र सरकार का फॉर्मूला? बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम प्राइवेट इंजीनियर नहीं, सरकारी वाला चाहिए… दुल्हन ने लौटा दी बारात, हर महीने कमाता था सवा लाख राजस्थान: तलवार से अंगूठा काटकर खून से किया राजतिलक, 493 साल बाद हुआ ऐसा 11 साल पहले कृपालु जी महाराज का हादसे में निधन, अब बेटी की भी एक्सीडेंट में मौत; बनवाया था वृंदावन क... संभल: सपा MP जिया उर रहमान और विधायक के बेटे पर FIR, सांसद बोले- पुलिस पर भी हो मर्डर केस पुलिस नहीं, फिर किसने चलाई गोली… संभल में 4 मौतों का जिम्मेदार कौन?

हमारी सेल पर कोई असर नहीं… ठेले पर नाम लिखने के बाद बोले खुर्शीद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले पर अमल होने लगा है. खाने-पीने की दुकानों, ठेलों, होटल और ढाबों पर मालिक और संचालक अपनी नेम प्लेट लगा रहे हैं. कांवड़ मार्ग पर लगे इन प्रतिष्ठानों पर संचालकों और मालिकों के नाम लिखी प्लेट आपको दिख जाएंगी. सीएम के इस फैसले को लोग अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं.

पश्चिमी यूपी के सहारनपुर जिले में कांवड़ मार्ग पर नाम लिखी प्लेट के साथ फल और खाने-पीने के सामान के ठेले और दुकानें नजर आ रही हैं. सड़क किनारे ये ठेले लगे हैं तो उनके सामने से कांवड़िए गुजर रहे है. जिन्हें किसी भी सामान की जरूरत पड़ती है वो बिना नाम देखे उसे खरीद रहे हैं. न बेचने वालों पर इसका कोई असर दिखा और न ही खरीददारी करने वालों पर कोई फर्क है.

दुकानदार-ग्राहक बोले, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता’

सहारनपुर में कांवड़ मार्ग पर खुर्शीद खान और मिरू फलों का ठेला लगाए हुए हैं. उनके ठेले पर नेमप्लेट लगी है. इसी ठेले से मुकेश कुमार फल खरीद रहे हैं. वो योगी सरकार के इस फैसले को लेकर कहते हैं कि फैसला बिलकुल सही है. इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ना. जिसको जहां से खरीदना है वो वहीं से खरीदेगा. फल बेच रहे खुर्शीद खान कहते हैं कि उनके ठेले से कांवड़िए फल खरीद रहे हैं. हमारी सेल पर कोई फर्क नही पड़ा है. मिरू कहते हैं कि सरकार का फैसला है तो वह मन से मानेंगे. नाम लिखना अच्छा है, बाकी लोगों की अपनी मर्जी की वो कहा से समान खरदीदते हैं.

CM योगी के फैसले को सराहा

इधर जब फल खरीद रहे अन्य ग्राहकों से योगी सरकार के फैसले को लेकर बात की तो उनका कहना है कि हम नाम देखकर कोई भी सामान नहीं खरीद रहे. हमारे लिए सब बराबर हैं. वो सीएम योगी के इस फैसले की सराहना भी करते हैं. इसी बीच मार्ग से गुजर रहे पंजाब के कांवड़ियों ने कहा कि योगी के राज में सब कुछ ओके है. उनका ये फैसला सही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.