जैसलमेर की लड़की की शादी पर मचा ऐसा बवाल, थाने के बाहर हुई पत्थरबाजी…ये थी वजह
राजस्थान के जैसलमेर में एक लड़की ने घर से भागकर लव मैरिज कर ली थी. लेकिन अब इस शादी को लेकर बवाल मच गया है. राजपूत समाज की लड़की ने ब्राह्मण समाज के लड़के से शादी की है. इसका लड़की के घर वाले विरोध कर रहे हैं. 10 दिन पहले लड़की अचानक घर से लापता हो गई थी. युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी. परिजन लगातार लड़की को ढू़ंढ़ रहे थे.
इसी बीच युवती-युवक के साथ थाने पहुंची और पुलिस से प्रोटेक्शन मांगने लगी. उसने बयान दर्ज करवाते हुए कहा कि वह अपने पति के साथ ही रहेगी. किसी ने जोर जबरदस्ती से उसकी शादी नहीं करवाई. उसने अपनी मर्जी से यह शादी की है. उधर, युवती के थाने पहुंचने की सूचना पर परिजन और समाज के लोग थाने के बाहर एकत्रित हो गए.
लड़की के परिवार वालों की मांग
परिजन पुलिस से युवती को सौंपने की मांग कर रहे हैं. लेकिन पुलिस ने उन्हें सौंपने के लिए कुछ भी नहीं कहा. शुक्रवार को जब युवती के समाज के लोग व परिजन युवती को उन्हें सौंपे जाने को लेकर उग्र हो गए और थाने के गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लाठी चार्ज व बल प्रयोग करके उन्हे वहां से हटाया. इस दौरान भीड़ में से कुछ युवकों ने पुलिस पर पत्थर भी बरसाए जिसमें हल्की चोट आने की जानकारी मिली है. फिलहाल मामला गर्माया हुआ है. थाने के सामने भीड़ का धरना जारी है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
क्या बोले एएसपी?
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह राजवी ने बताया- घर से भागे युवक युवती के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. युवती ने अपने पति के साथ जाने की इच्छा जाहिर करते हुए बयान दिए हैं. दोनों युवक-युवती पुलिस की कड़ी सुरक्षा में हैं. उनके परिवार वालों को समझाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.