ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP पहले महिला की पिटाई की, फिर चूहे मारने वाली दवा पिलाई… दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान मामला जेपीसी में है तो गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल पर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं? बैठक में ओवैसी और स... राजनीतिक दल ने नहीं पूरा किया चुनावी वादा तो क्या ECI लेगा एक्शन? BJP-कांग्रेस ने जारी किए घोषणा पत्... महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले कोलकाता रेप केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर एक्शन, रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

व्रत में भी शरीर में बनी रहेगी एनर्जी, बस इन बातों का रखें ध्यान

सावन का महीना 22 जुलाई से शुरु होने जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह महीना देवों के देव महादेव को अती प्रिय है. सावन का महीने को भगवान शिव की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं. कुछ कांवड लेने जाते हैं. वहीं कुछ लोग मनचाही इच्छा को पूरी करने के लिए सोमवार के दिन व्रत भी रखते हैं.

सावन के व्रत को रखने के कई नियम होते हैं. लेकिन कई बार व्रत के दौरान लोगों को कमजोरी महसूस होने लगती है. कुछ लोग सिर्फ एक समय ही फलाहार का सेवन करते हैं. इसलिए व्रत के दौरान आपको कुछ बातों का जरूर ख्याल रखना चाहिए. जिससे आपको सेहत तंदुरुस्त बनी रहे.

शरीर को हाइड्रेट रखें

सोमवार का व्रत फलाहार रख रहें हैं तो ध्यान रखें कि बीच-बीच में पानी जरूर पीते रहें. शरीर में पानी की कमी होने की वजह से आपको कमजोरी, सिरदर्द, चक्कर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए दिनभर सही मात्रा में पानी पिएं. इसके अलावा, आप नींबू पानी, लस्सी, छाछ, नारियल पानी आदि पी सकते हैं.

फल और ड्राई फ्रूट्स का सेवन

व्रत में एनर्जी बनाए रखने के लिए आपको पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए. ज्यादातर लोग सावन में फल का सेवन करते हैं. ऐसे में आप अपने व्रत के दौरान सेब, केला, चीकू, अंगूर, नाशपाती आदि फलों को शामिल कर सकते हैं. आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन भी कर सकते हैं. ये हेल्दी फैट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं. इसलिए इन्हें खाने से आपका पेट भरा रहेगा और आपको कमजोरी भी महसूस नहीं होगी.

थोड़ा-थोड़ा खाएं

कई लोग व्रत के दौरान पूरा दिन भूखे रहते हैं और फिर शाम में एक ही बार ज्यादा खाते हैं. लेकिन दिन में ज्यादा देर भूखे रहने से आपको थकावट और कमजोरी महसूस होने लगती है. इसी के साथ भूखा रहने के कारण कुछ लोगों को एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए पूरा दिन भूखे रहने की बजाय दिन में 3 से 4 बार थोड़ा-थोड़ा कुछ जैसे की फल और ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते रहें. खासकर जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या रहती है. इससे आपको कमजोरी नहीं होगी.

नाश्ते में जरूर कुछ खाएं

अगर आप वर्किंग है तो आपको नाश्ते में जरूर फल और दूध का सेवन करना चाहिए. इससे ट्रैवल के दौरान आपको कमजोरी महसूस नहीं होगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.