ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP पहले महिला की पिटाई की, फिर चूहे मारने वाली दवा पिलाई… दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान मामला जेपीसी में है तो गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल पर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं? बैठक में ओवैसी और स... राजनीतिक दल ने नहीं पूरा किया चुनावी वादा तो क्या ECI लेगा एक्शन? BJP-कांग्रेस ने जारी किए घोषणा पत्... महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले कोलकाता रेप केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर एक्शन, रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

मैंने लोकतंत्र के लिए खाई गोली, खतरा हैं बाइडेन… हमले के बाद पहली रैली में बोले ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले हमले बड़ा हमला हुआ था. पेंसिलवेनिया की चुनावी रैली में उन पर फायरिंग की गई थी. इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए थे. इस घटना से अभी वो ठीक से नहीं उबरे हैं, उनके कान पर अभी भी पट्टी लगी हुई है. गोलीबारी की इस घटना के करीब हफ्ते भर बाद उन्होंने किसी रैली को संबोधित किया. हमले के बाद अपनी पहली रैली में ट्रंप ने कहा, पिछले हफ्ते मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई थी और बाइडेन कहते हैं कि मैं डेमोक्रेसी के लिए खतरा हूं. खतरा बाइडेन हैं, मैं नहीं.

ट्रंप ने मिशिगन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अभी यहां नहीं होना चाहिए, भगवान की कृपा से मैं यहां आप सबके बीच खड़ा हूं. रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने बार-बार हत्या के प्रयास का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते पहले की बात है, जब मेरी हत्या की कोशिश की गई थी. वो तो भगवान का लाख लाख शुक्र है कि मैं इस हमले में बाल-बाल बच गया.

मुझे उम्मीद है कि मुझे दोबारा उस दौर से नहीं गुजरना पड़ेगा. यह बहुत भयानक था. हमलावर ने 130 मीटर की दूरी से ट्रंप पर निशाना बनाया था. गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई थी, अगर गोली डायरेक्ट लगती तो उनकी जान शायद ही बच पाती, रैली में ट्रंप ने इस बात का भी जिक्र किया. अगर सिर नहीं हिलाता तो गोली लग जाती. सीक्रेट सर्विस ने आखिरी पलों में मेरी जान बचाई.

हम एक नए युग की शुरुआत करेंगे- डोनाल्ड ट्रंप

इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा था कि मैं पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की रेस में हूं, आधे अमेरिका का नहीं, क्योंकि आधे अमेरिका को जीतने में कोई जीत नहीं है. आज से चार महीने बाद हमारी शानदार जीत होगी. हम सभी धर्मों, लोगों और पंथों के लिए शांति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत करेंगे.

लोकतंत्र बचाने अगले हफ्ते लौटूंगा वापस- बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप को लोकतंत्र के लिए बताया था. मिल्वौकी के रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में दिए गए उनके भाषण की निंदा की थी. बाइडेन ने कहा कि ट्रंप के पास कोई विजन नहीं है. अमेरिका के लिए उनके पास डार्क विजन हैं. अमेरिकी चुनाव में हम उन्हें हराएंगे. चार साल पहले लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया था. राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने की चर्चा के बीच बाइडेन ने कहा कि वह अगले हफ्ते लोकतंत्र को बचाने के लिए वापस लौंटेंगे और ट्रंप के ‘प्रोजेक्ट 2025’ एजेंडे को उजागर करेंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.