ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में CAF जवान ने साथियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत; 2 घायल दिल्ली के करोलबाग में दर्दनाक हादसा, मकान ढहने से 3 लोगों की मौत; कई और के दबे होने की आशंका वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए क्या थीं कोविंद कमेटी की सिफारिशें? मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर भोपाल में IT टेक्नीशियन कासिम बना हैवान, 3 साल की मासूम से किया रेप; स्कूल में हंगामा 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी, LG ने राष्ट्रपति से की सिफारिश गठबंधन की नहीं, ठगबंधन की है सरकार… केंद्र के 100 दिन पूरे होने पर खरगे का तंज बहराइच: आखिर दिख ही गया छठा आदमखोर भेड़िया, गन्ने के खेत में छिपा था, ड्रोन कैमरे में आया नजर महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये, मुफ्त बिजली और OPS…हरियाणा के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी, मोदी सरकार का बड़ा फैसला '7 वादे-पक्के इरादे' के साथ जारी हुआ कांग्रेस का गारंटी पत्र, युवाओं-महिलाओं-किसानों समेत हर वर्ग को...

इस लड़की के लिए मसीहा बने सोनू सूद, ऐसे की मदद; घरवालों ने एक्टर की फोटो पर चढ़ाया दूध

आज से चार साल पहले देश कोरोना से जंग लड़ रहा था. तभी एक शख्स अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की मदद कर रहा था. वह शख्स तमाम जरूरतमंद लोगों के लिए एक मसीहा बनकर आया. वह बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद थे. हालांकि, अब देश में कोरोना का प्रसार कम हो गया है. लेकिन सोनू सूद अब भी जरूरतमंदों की मदद करने से पीछे नहीं हटते. हाल ही में फिर से सोनू ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक लड़की की मदद की है.

लड़की कुरनूल जिले के अस्पारी मंडल के बनावा नूर की रहने वाली है. उसका नाम देवी कुमारी है. वह बीएससी की पढ़ाई करना चाहती थी. लेकिन घर में पैसों की कमी के कारण वह पढ़ाई नहीं कर पा रही थी. उसकी पढ़ने की चाह को देखकर एक नेटीजन ने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो डाला. वीडियो में लड़की पढ़ाई के लिए सोनू सूद से मदद की गुहार लगा रही थी और कह रही थी, ”सर मेरी मदद करो.” सोनू सूद ने उस वीडियो को देखा और उसका कॉलेज में एडमिशन कराया.

सोनू सूद ने दिया आश्वासन

सोनू सूद ने उस वीडियो को देखाकर एक पोस्ट डाला. उस पोस्ट में उन्होंने कहा, किसी भी हालत में अपनी पढ़ाई को मत छोड़ना. साथ ही उन्होंने युवती को कॉलेज जाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा.

देवी ने कहा कि उसे पढ़ाई करना बहुत पसंद है. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसका परिवार चाहता था कि वो अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दे. हालांकि, सोनू सूद ने उसकी मदद की और उसे पढ़ाई करने का मौका दिया. साथ ही देवी ने यह भी बताया कि वह सोनू सूद को भगवान समान मानती है.

सोनू की फोटो पर चढ़ाया दूध

सोनू सूद के जवाब के बाद युवती और उसके परिवार वाले खुश हो गए और उन्होंने सोनू के पोस्टर पर दूध चढ़ाया. साथ ही वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोनू सूद ने उस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “आपके प्यार के लिए धन्यवाद. अच्छी तरह से पढ़ाई करना, कॉलेज में आपका एडमिशन हो चुका है”. साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश की इस बेटी को जीवन में ऊंचाई हासिल करने में मदद करने का भी अनुरोध किया . वहीं उन्होंने इस कार्य में मार्गदर्शन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का विशेष आभार व्यक्त किया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.