ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में CAF जवान ने साथियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत; 2 घायल दिल्ली के करोलबाग में दर्दनाक हादसा, मकान ढहने से 3 लोगों की मौत; कई और के दबे होने की आशंका वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए क्या थीं कोविंद कमेटी की सिफारिशें? मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर भोपाल में IT टेक्नीशियन कासिम बना हैवान, 3 साल की मासूम से किया रेप; स्कूल में हंगामा 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी, LG ने राष्ट्रपति से की सिफारिश गठबंधन की नहीं, ठगबंधन की है सरकार… केंद्र के 100 दिन पूरे होने पर खरगे का तंज बहराइच: आखिर दिख ही गया छठा आदमखोर भेड़िया, गन्ने के खेत में छिपा था, ड्रोन कैमरे में आया नजर महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये, मुफ्त बिजली और OPS…हरियाणा के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी, मोदी सरकार का बड़ा फैसला '7 वादे-पक्के इरादे' के साथ जारी हुआ कांग्रेस का गारंटी पत्र, युवाओं-महिलाओं-किसानों समेत हर वर्ग को...

ABVP की गुंडागर्दी, चंदे के लिए किया इनकार तो स्कूल में घुसे, चेयरमैन और सेक्रेटरी को धुना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चंदा न देने पर स्कूल संचालक को पीट दिया. स्कूल में घुसकर भी तोड़फोड़ की गई. स्कूल संचालक पर कांच की खिड़की से हमला किया गया. उनके चेहरे और हाथ में चोट आई है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के हंगामे से स्कूली बच्चे और महिला टीचर दहशत में आ गए. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. घायल स्कूल संचालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर प्राइवेट स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ करने और स्कूल संचालक पर हमला करने के आरोप लगे हैं. घटना के कुछ वीडियो भी समाने आए हैं. आरोप है की खुद को एबीवीपी का पधाधिकारी बताने वाले युवक ने कांच से हमला किया जिससे स्कूल संचालक के हाथ में गहरी चोट भी आई हैं.

चंदा नहीं दिया तो स्कूल में कर दी तोड़फोड़

स्कूल संचालक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शाहपुरा स्थित ओराइन इंटरनेशनल स्कूल में एबीवीपी के कार्यकर्ता छात्रों की सदस्यता के लिए चंदा मांगने पहुंचे थे. जहां चंदा न देने पर चेयरमैन, प्रिंसिपल और सेक्रेटरी से उनका विवाद हो गया. आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने संस्थान में तोड़फोड़ कर दी. उन्होंने सेक्रेटरी अभिनव भटनागर के साथ मारपीट की. अभिनव भटनागर का आरोप है कि एबीपी के कार्यकर्ताओं ने कांच की खिड़की मार दी जिससे उनके हाथ और मुंह पर चोट आई है. उन्होंने बताया जब एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और मारपीट की तब स्कूल के बच्चे मैदान में खेल रहे थे. यह सब देखकर बच्चे और महिला टीचर घबरा गईं.

कांग्रेस ने बताई गुंडागर्दी

इस मामले में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘भाजपा के डीएनए में ही गुंडागर्दी-खूनखराबा करना है. भोपाल के स्कूल में भाजपा की गुंडागर्दी सामने आई. ABVP के छात्रों ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया. सदस्यता अभियान को लेकर स्कूल प्रशासन ने मना किया तो संचालक को धारदार कांच से चोट पहुंचाई जिसमें लगभग 6 टांके आये हैं.’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.