अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी लेकिन माफी नहीं चाहिए… बोले राहुल गांधी
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को जातीय जनगणना के मुद्दे पर भिड़ गए. दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इस बीच अखिलेश ने राहुल का समर्थन किया और सत्ता पक्ष के नेताओं को घेरा. राहुल गांधी का आरोप है, मेरी बेइज्जती की गई है. अनुराग जी ने मुझे गाली दी है लेकिन मुझे कोई माफी नहीं चाहिए. आपको जितनी गालियां देनी हैं, दीजिए.
लोकसभा में जातीय जनगणना के मुद्दे पर चर्चा के बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जिसकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं. इसी को राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मुद्दा बनाया. राहुल ने कहा कि आपको जितनी बेइज्जती करना है करें.
मुझे अर्जुन की तरह मछली की आंख दिख रही
राहुल गांधी ने कहा, जो भी इस देश में दलित और आदिवासी की बात उठाता है, उसको गाली खानी ही पड़ती है. मैं इसके लिए खुशी से गालियां खाऊंगा. हम जाति जनगणना करवा कर रहेंगे. मुझे अर्जुन की तरह मछली की आंख दिख रही है… जाति जनगणना दिख रही है.
मैंने किसी का नाम नहीं लिया, ये क्यों खड़े हुए?
अनुराग ठाकुर को घेरते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, माननीय मंत्री रहे हैं… आपने जाति कैसे पूछी, बताइए… आप जाति कैसे पूछ सकते हैं बताइए… आप जाति नहीं पूछ सकते हैं. इस मामले में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का कहना है कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया तो ये क्यों खड़े हुए? आप रिकॉर्ड चेक करिए.
पीएम मोदी का चक्रव्यूह तोड़ेगी जनता: राहुल
लोकसभा में राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. इसमें उन्होंने बैंक खातों में न्यूनतम बैंलेंस का भी मुद्दा उठाया. उन्होंनेदावा किया कि जनता पीएम मोदी का चक्रव्यूह तोड़ेगी और हर अत्याचार का जवाब देगी. जनता अभिमन्यु नहीं बल्कि अर्जुन है. दरअसल,वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में बताया था कि सरकारी बैंकों ने वित्त वर्ष 2024 में औसत मासिक न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने के लिए खाताधारकों पर 2 हजार 331 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
इसको लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया है. इसमें उन्होंने लिखा, नरेंद्र मोदी के अमृतकाल में आम भारतीयों की खाली जेब भी काटी जा रही है. उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ करने वाली सरकार ने न्यूनतम बैलेंस नहीं रख पा रहे लोगों से 8 हजार 500 करोड़ रुपये वसूल लिए हैं.
राहुल गांधी का दावा है कि इस सरकार का जुर्माना तंत्र चक्रव्यूह का वो द्वार है, जिसके जरिए आम देशवासी की कमर तोड़ने की कोशिश हो रही है. मगर, याद रहे देश की जनता अभिमन्यु नहीं बल्कि अर्जुन है. ये जनता चक्रव्यूह तोड़ कर इस सरकार के हर अत्याचार का जवाब देना जानती है.
बीजेपी सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्रीय बजट में विभिन्न योजनाओं में धन आवंटन का प्रावधान किया गया है. राहुल गांधी बार-बार किसानों की चर्चा करते हैं. उन्हें चुनौती देता हूं कि वो अनाजों में अंतर करके दिखा दें. वो एक राज्य के किसानों के साथ फोटों तो खिंचवाते हैं, लेकिन कभी कर्नाटक जाकर नहीं देखा है कि वहां किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अपने वायदे नहीं निभाए हैं.अग्निवीर के मामले में विपक्ष के आरोप निराधार हैं. गांधी को सलाह है कि वो अग्निवीरों के बारे में अनुचित बातें फैलाकर युवाओं को गुमराह न करें.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.