ब्रेकिंग
विचाराधीन कैदियों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, यूपी समेत कई राज्यों को लगाई फटकार What is FDTL: पायलट ने बीच सफर में किया प्लेन उड़ाने से इनकार, जानिए क्या हैं नियम महाराष्ट्र जीतने को लेकर इतनी कॉन्फिडेंट क्यों है बीजेपी? जानें इसके पीछे की असल वजह 2027 तक हर घर नल कनेक्शन… कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को... दिल्ली-NCR में ‘श्मशान घाट’ में सबसे शुद्ध हवा, जलती चिताओं के बीच कितना है AQI? देश को जल्द मिलेगी पहली नाइट सफारी… सीएम योगी ने बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा ‘कटिया’ फंसा कर न करना शादी, अंधेरे में ही दूल्हा-दुल्हन को डालनी होगी वरमाला; बिजली विभाग का आदेश! भागने में भलाई! DM ऑफिस में तलवार लेकर घुसी जूना अखाड़े की साध्वी, पीछे के दरवाजे भागे साहब 3 FIR, ₹9 लाख बरामद और राहुल गांधी का सवाल… कैश कांड में घिरे तावड़े ने सफाई में क्या कहा? शाही जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? संभल कोर्ट ने दिया सर्वे कराने का आदेश

50 रास्तों से सेंध लगा रहे चोर… अब एआई तकनीक के कैमरे लगाएगी इंदौर पुलिस, 7 महीने में हुई वारदातों का किया विश्‍लेषण

इंदौर। चोरी-डकैती और लूट जैसी घटनाओं के लिए पुलिस ने रिपोर्ट तैयार की है। इसमें उन 50 रास्तों को चिन्हित किया है, जिनका अपराधी उपयोग करते हैं। इन रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एआइ तकनीक के कैमरे भी खरीदे जा रहे हैं। कैमरे फेस रिकग्निशन होंगे। 17 स्थानों पर एनपीआर तकनीक के कैमरे लगेंगे, जिससे गाड़ी नंबर का पता लग सकेगा।
जोन-1, जोन-2 और जोन-3 में अधिक घटनाएं
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) अमितसिंह के मुताबिक पिछले सात महीने में हुई चोरी की घटनाओं का विश्लेषण करने पर जोन-1, जोन-2 और जोन-3 में अधिक घटनाएं सामने आईं। चोरों ने तीन जोन के बाहरी क्षेत्रों में बसी कालोनियों में वारदात की है। डीसीपी स्तर के अफसरों ने चोरों के आने-जाने वाले रास्तों का डेटा बैस तैयार किया है। इन रास्तों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय और जनसहयोग के पीटीजेड, एनपीआर और एआइ कैमरे लगाए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक 50 से ज्यादा कालोनियां ऐसी हैं, जिनमें बदमाश धार, खंडवा, देवास और बेटमा की ओर से आसानी से आकर निकल जाते हैं। इन रास्तों में बैरिकेडिंग और नाकाबंदी का नए सिरे से प्लान तैयार किया जाएगा। घटनाओं का विश्लेषण कर डायर-100 के नोडल पाइंट निश्चित कर पेट्रोलिंग की जाएगी।
इन रास्तों से आते हैं चोर
राऊ गोल चौराहा, बायपास सेंटर पाइंट, पालदा-नेमावर बायपास, तेजाजीनगर बायपास, नावदापंथ-धार रोड, पालिया-उज्जैन रोड, राऊ-पीथमपुर रोड, बुधानिया-हातोद रोड, दिलीप नगर चौराहा बिजासन रोड, खंडवा ब्रिज के नीचे, स्कीम-140 रोड, नायता मुंडला आरटीओ रोड, बेस्ट प्राइस जंक्शन, एमआर-10 बायपास, टीसीएस चौराहा, गोम्मटगिरी-नैनोद रोड, रालामंडल।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.