इंदौर के आईआईटी परिसर के केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी तक पहुंची पुलिस
इंदौर : नौकरी न मिलने की खुन्नस में इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय को स्वतंत्रता दिवस पर बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (देहात) हितिका वासल ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान चेतन सोनी (30) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मास्टर ऑफ कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन (एमसीए) की उपाधि प्राप्त सोनी ने केंद्रीय विद्यालय में तकनीशियन के पद पर नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसका चयन नहीं हो सका था।
वासल ने बताया,”नौकरी नहीं मिलने की खुन्नस में उसने आईआईटी परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य को पिछले महीने ई-मेल के जरिये धमकी दी थी कि इस शैक्षणिक संस्थान को 15 अगस्त को बम से उड़ा दिया जाएगा।”
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोनी वर्ष 2015 में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुका था लेकिन कई प्रयासों के बावजूद उसे अब तक नौकरी नहीं मिली थी जिससे वह बेहद कुंठित चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.