ब्रेकिंग
Delhi Police की स्पेशल सेल ने पंजाब में मारी रेड, 10 करोड़ की कोकीन बरामद Israel-Hamas War का एक सालः इजराइल ने अपने 1200 नागरिकों के बदले हमास के 42 हजार लोग मारे; तबाह कर द... बस चलाते वक्त आया हार्ट अटैक, जाते-जाते बचाईं 30 जानें… रूला देगी जिंदादिली की ये कहानी नक्सलियों पर कसेगा शिकंजा, अमित शाह सोमवार को आठ राज्यों के CM के साथ करेंगे बैठक UP में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, लोकसभा चुनाव के बाद INDIA ब्लॉक की अग्निपरीक्षा महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर छिड़ा धर्मयुद्ध, जानिए क्या है विवाद सेफ्टी टैंक बना रहे थे 5 मजदूर, जहरीली गैस की चपेट में आए… एक की मौत लव जिहाद करोगे तो दुकानें जला देंगे… रैली में ये क्या बोल गए बीजेपी के नेताजी? दिल्ली: बस मार्शल मुद्दे पर AAP और BJP में तकरार, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दर्ज कराई लिखित शिकायत 11वीं के छात्र ने श्री राम पर डाली पोस्ट, दबंगों ने करवाई डिलीट… जबरन माफी मंगवाई

WhatsApp का ‘नीला गोला’ होगा और भी ज्यादा पावरफुल, नए फीचर ने बढ़ाई Google-ChatGPT की बेचैनी!

वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड मेटा AI लॉन्च किया है. यह एक एआई चैटबॉट है जो मेटा के वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एआई के जरिए लोगों के सवालों के जवाब देता है. इन ऐप्स पर एक ‘ब्लू सर्कल’ या ‘नीला गोला’ दिखाई देता है, जिसके जरिए आप मेटा एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब कंपनी इसके लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रही है. इसके आने के बाद मेटा एआई इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दौड़ में कोई भी कंपनी पीछे नहीं रहना चाहती है. एआई सेक्टर में ओपनएआई का चैटजीपीटी और गूगल का जेमिनी एआई दो सबसे बड़े नाम हैं. मेटा भी मेटा एआई के जरिए इनके सामने चुनौती पेश करने की कोशिश कर रही है. कंपनी अपने एआई चैटबॉट को और ज्यादा यूजफुल और बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर ला रही है.

Meta AI: वॉट्सऐप पर नया फीचर

मेटा एआई से जवाब पाने के लिए लोगों को अपना सवाल टाइप करना पड़ता है. लेकिन हर किसी को टाइपिंग करना पसंद नहीं है, क्योंकि कई लोग वॉयस मैसेज के जरिए चैट करना पसंद करते हैं. इसलिए मेटा ने वॉट्सऐप के एंड्रॉयड 2.24.16.10 बीटा वर्जन पर एक नया फीचर रिलीज किया है. इसके जरिए आप वॉयस मैसेज भेजकर मेटा एआई से कुछ भी पूछ सकते हैं.

टाइपिंग से मुक्ति, बोलकर होगा काम

मेटा एआई से किसी भी बात के बारे में पूछने के लिए आपको लंबा टेक्स्ट टाइप करने की जरूरत नहीं होगी. आप बोलकर ही अपने सवालों के जवाब पा सकेंगे. वॉट्सऐप के अपडेट और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले पोर्टल WABetaInfo ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि मेटा एआई के राइट साइड पर वॉयस मैसेज से चैट की जा सकती है.

कब आएगा मेटा एआई का नया फीचर?

मेटा ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि मेटा एआई पर वॉयस मैसेज का इस्तेमाल कौन-कौन सी भाषाओं में किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि साउथ एशिया के देशों की बड़ी आबादी को साधने के लिए वॉयस मोड फीचर लाया जा रहा है.

अभी यह भी साफ नहीं है कि वॉयस मैसेज मिलने पर मेटा एआई किस तरह जवाब देगा. फिलहाल, वॉट्सऐप के चुनिंदा बीटा टेस्टर्स ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब कंपनी इसे ऑफिशियली रिलीज करेगी तब आम लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.