ब्रेकिंग
Bigg Boss 18: मैं जो लाऊंगा वो भागेगी नहीं- अब सलमान खान का रिश्ता कराएंगे अनिरुद्धाचार्य! Women’s T20WC: भारत और पाकिस्तान ने लिया बड़ा फैसला, इस वजह से टीम में किए 1-1 बदलाव iPhone पर डबल टैप करके डाउनलोड करें Instagram और YouTube वीडियो, आसान है तरीका उपांग ललिता व्रत कल, इस सरल विधि से करें पूजा, जानें शुभ तिथि से लेकर पारण तक सबकुछ पाकिस्तान में जारी रहेगा इमरान के समर्थन में प्रदर्शन, सीएम गंडापुर हैं लापता करवा चौथ पर चेहरा करेगा ग्लो, आज से ही अपना लें ये टिप्स भोपाल में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मुहिम जारी, महावीर विहार में नियम विरुद्ध निर्माणों पर चला बुलडोजर रेल मंत्री से सिंधिया बोले ग्वालियर से कोटा तक बुलेट ट्रेन की रफ्तार में लाइन पहुंचाएं स्कूटी सवार युवक को डंपर ने रौंदा, धड़ से अलग हुआ सिर, आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव 25 किमी पैदल चलकर जवानों ने अबूझमाड़ में 31 नक्सलियों को मारा, 16 पर था 1.30 करोड़ का इनाम

ताजमहल की गुंबद पर चढ़ाया गंगा जल, लहराया भगवा… CISF ने महिला को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में दो दिन के अंदर गंगाजल चढ़ाने का दूसरा मामला सामने आया है. इस बार एक महिला गंगाजल चढ़ाने के लिए ताजमहल के अंदर पहुंची और मुख्य गुंबद के ऊपर गंगाजल चढ़ाया है. महिला ने इसके बाद भगवा कपड़ा भी लहराया. महिला ने दावा किया कि वह कांवड़ लेकर आई थी और उसी जल को बिस्लरी की बोतल में लेकर गुंबद पर अर्पण किया है.

जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान अखिल भारतीय हिंदू महासभा प्रदेश मीना राठौर के रूप में हुई है. मीना राठौर ने दावा किया है कि वह कासगंज के सोरों से कांवड़ लेकर आई है और उसी गंगाजल को उन्होंने ताजमहल में अर्पण किया है. महिला ने ताजमहल के अंदर भगवा चुनरी भी लहराई है. महिला ने जैसे ही भगवा रंग का कपड़ा ताजमहल पर लहराया तो उसे तुरंत सीआईएसएफ ने पकड़ लिया. फिलहाल महिला से पूछताछ की जा रही है.

3 अगस्त को पहुंचे थे दो युवक

दो दिन पहले भी दो युवकों ने ताजमहल के अंदर ओम का स्टीकर चिपकाया था और उस पर पानी की बोतल से जल चढ़ाया था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं. युवकों ने दावा किया था कि वह बोतल में गंगाजल लेकर आए थे. इन दोनों शख्स की पहचान भी अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता श्याम और विनेश के रूप में हुई थी.

हो सकती है कड़ी सजा

पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ता श्याम और विनेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, और 295-ए के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह दोनों धाराएं किसी व्यक्ति के धर्म के अपमान करने पवित्र स्थान को प्रभावित करने जैसे गंभीर आपराधों में लगाई जाती है. इस तरह के मामलों में अधिकतम 3 साल की सजा तक सुनाई जा सकती है और जुर्माने का भी प्रावधान है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.