ब्रेकिंग
सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच संभल हिंसा के लिए पुलिस जिम्मेदार, लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा: डिंपल यादव घर पर बना लें ये शैंपू, बाल बनेंगे हेल्दी, चमकदार और रेशम से मुलायम संभल मस्जिद विवाद के दो युवा किरदार, एक ने फरमान सुनाया और दूसरे ने अमल कराया 1.5 साल की दिल्लगी, फिर ब्याह लाया दूसरी दुल्हनिया… गर्लफ्रेंड ने किया विरोध तो कुल्हाड़ी से काट डाल... जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर सस्ते नहीं, महंगे घरों की बढ़ रही है डिमांड, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में...

इंदौर में व्यापारी को लूटा…मुबंई में जाकर की अय्याशी में उड़ाए पैसे…पुलिस ने घर पहुंचने से पहले दबोचा

इंदौर : 2 अगस्त को इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन व्यापारी के कर्मचारियों के साथ हुई 35 लाख के लूट के आरोप में पुलिस में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी अपने हिस्से का पैसा लेकर ट्रक में सवार होकर मुंबई भाग गए थे। जहां उन्होंने डांस बार और पब में जाकर लूट की राशि खर्च की। पुलिस ने चार आरोपियों को इंदौर पहुंचने पर रास्ते से गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम 114  के पार्ट टू में 2 अगस्त की दोपहर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों से 35 लाख रुपए लूट लिए गए थे। कर्मचारी यह पैसा ऑफिस से लेकर कंपनी के मालिक रघुवीर सिंह के घर पहुंचने जा रहा था। तभी बीच रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने चाकू दिखाते हुए कर्मचारी से 35 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया और भाग खड़े हुए थे। इस मामले में पुलिस शुरू से ही कंपनी के कर्मचारियों की मिली भगत होने की बात कह रही थी, और पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने लूट में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें कंपनी का कर्मचारी सोनू बोरासी भी शामिल था।

इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक और खुलासा किया। जहां जोन 2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि लूट में शामिल चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से पांच लाख इकत्तीस हजार रुपए बरामद किए गए हैं। वही एक और आरोपी पिंका की तलाश की जा रही है जिसके पास से बाकी की रकम बरामद की जाना है। इन चारों आरोपियों ने पैसा लूटा था और साजिशकर्ता को अपना हिस्सा देकर बायपास पहुंचे और ट्रक में बैठकर मुंबई भाग गए थे। जहां उन्होंने लूट की राशि से अय्याशी की और पैसा खर्च किया, वहां से जब ये वापस इंदौर पहुंचे तो मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.