कौन हैं वो 6 महिलाएं, जिसका सीरियल किलर ने किया कत्ल? बरेली पुलिस 1 साल तक उलझी रही
उत्तर प्रदेश के बरेली में सीरियल किलर के खुलासे से हर कोई स्तब्ध है. पुलिस ने भी इस कातिल को पकड़ने के लिए सारी जुगत लगा दी. एक शख्स को पकड़ने के लिए पुलिस को 22 अगल-अलग टीमें बनानी पड़ीं तब जाकर वो किलर को पकड़ने में कामयाब हुई. सीरियल किलर पर 10 महिलाओं की निर्ममता के साथ हत्या का आरोप है, लेकिन उसने अभी तक 6 महिलाओं की हत्या ही स्वीकारी है. इस सीरियल किलर का नाम कुलदीप गंगवार है.
पुलिस ने कुलदीप को अब गिरफ्तार कर लिया है और उससे अन्य महिलाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है. कुलदीप ने जिन 6 महिलाओं की हत्या की उनका खुलासा हो चुका है और पहचान भी की जा चुकी है. इन महिलाओं के नाम उर्मिला, दुलारो, प्रेमवती, धानवती, अनीता और महमूदन हैं. जानते हैं किलर ने इन महिलाओं को कब और कहां शिकार बनाया?
कुलछा गांव की रहने वाली धानवती
धानवती शाही में दवा लेने के लिए गई हुई थी. उसकी हत्या 17 जून 2023 को कर दी गई थी. उस समय पुलिस ने महिला की मौत को प्राकृतिक बताया था, क्योंकि हत्या के एंगल से इस केस की जांच नहीं की गई थी. धानवती के पोस्टमार्ट रिपोर्ट में भी कुछ सामने नहीं आया था.
उर्मिला की हत्या जगदीशपुर में 26 नवंबर को कर दी गई थी. उर्मिला 55 साल की थी. उसकी गला कसकर हत्या की गई थी. पुलिस ने उर्मिला के केस में पड़ोसी गांव के एक शख्स पर हत्या का शक जताया था, लेकिन पुलिस सीरियल किलर तक नहीं पहुंच पाई थी.
अकेली गांव में रहती थी दुलारो
दुलारो खारसैनी गांव में रहती थी. दुलारो की उम्र तकरीबन 65 साल थी. दुलारो की हत्या के पीछे की वजह पुलिस को चोरों की लूटपाट लगी और हत्या की असली वजह सामने नहीं आई.
प्रेमवती की हत्या में था भट्ठा मालिक पर शक
प्रेमवती की हत्या आनंदपुर गांव में 30 जून को की गई थी. प्रेमवती की हत्या के मामले में भी पुलिस को भट्ठा मालिक पर शक हुआ और केस की सुई वहीं तक सिमट गई. जब सीरियल किलर के किए हत्या के तारों को जोड़ा गया तो मामले का खुलासा हुआ.
सीरियल किलर ने खेत में घास काट रही महमूदन की चुनरी से कसकर हत्या की. महमूदन के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी गुत्थी अब जाकर सुलझी.
मायके जा रही अनीता बनी शिकार
46 साल की अनीता अपने मायके जा रही थी, उसी समय कुलदीप ने उसे अपना शिकार बनाया था और उसकी रास्ते में ही हत्या कर दी. अनीता का शव शाही के पास पड़ा हुआ मिला था. इस हत्या की पहचान किलर कुलदीप ने खुद घटनास्थल पर जाकर कराई. पुलिस 4 अन्य महिलाओं को तलाश कर रही है, जिसे कुलदीप ने अपना शिकार बनाया है. इसके लिए केस के हर पहलू पर जांच की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.