Shweta Tiwari से क्यों हो रही है अरमान मलिक की पत्नी की तुलना? लोग बोले- कुछ तो सीखो
Shweta Tiwari की निजी जिंदगी किसी खुली किताब से कम नहीं है. उनकी दो-दो शादियां और दोनों ही शादियों के अंत के बारे में हर कोई जानता है. खुद श्वेता ने भी इसे छिपाने की कोशिश नहीं की. अपने बुरे दौर से वो लड़ीं और कभी न हार मानने का इरादा भी पक्का किया. श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चों को बेहतर जिंदगी देने के लिए लगातार काम किए जा रही हैं. एक्ट्रेस पिछले दो दशक से छोटे पर्दे का खास हिस्सा बनी हुई हैं. वहीं अब वो रोहित शेट्टी की बड़ी फिल्म सिंघम अगेन में भी नजर आने वाली हैं. लेकिन इसी बीच श्वेता और यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक के बीच लोग तुलना करती हुए नजर आ रहे हैं.
अब आप सोच रहे होंने कि श्वेता तिवारी और पायल मलिक के बीच में ऐसा क्या ही कॉमन है कि लोग इन लोगों को साथ जोड़ रहे हैं. दरअसल श्वेता तिवारी का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं. अपनी लव मैरिज से लेकर अपने डिवोर्स तक के मुद्दे पर उन्होंने खुलकर बात की. श्वेता का कहना है कि “हमारे घर में किसी ने लव मैरिज नहीं की थी, वो भी मैंने की. हम लोग ब्रह्माण और जाट, ये सब करते थे. जिसमें भी मैंने एक जाट से शादी की. वो हमारी फैमली का एक अलग-सा ही इशू था.”
तलाक के बाद श्वेता तिवारी की मां को मिले ताने
श्वेता तिवारी आगे कहती हैं कि, “मेरी मां से सबने कहना शुरू कर दिया था कि क्या कर रही हैं ये नाम खराब कर रही है. उसके ऊपर डिवोर्स हो गया, तो हे भगवान. एक हैपी फैमली तभी हो सकती है, जब आप मेंटली हैपी हों.” श्वेता ने समाज की परवाह न करते हुए अपने और अपने बच्चों के लिए हिम्मत जुटाते हुए खुद को टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकाला. अब एक तरफ श्वेता की ये बातें और दूसरी तरफ पायल मलिक की बातें.
अरमान की दूसरी शादी पर फिर बोंली पायल मलिक
पायल मलिक ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, उन्होंने अरमान की दूसरी शादी को इसलिए एक्सेप्ट कर लिया, क्योंकि उस वक्त उनके पास किसी का साथ नहीं था. वो फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं थीं. उनके पास एक बेटा भी था. पायल ने कहा, “अरमान ने किसी और से शादी की हुई थी, तो फिर भी मुझे धोखा तो मिलता ही. जब तक अपना हसबैंड अपना है, तब तक आप दुनिया से लड़ सकते हो. मेरे आसपास कोई नहीं था. मेरे पास कोई ऑप्शन ही नहीं था.”
पायल मलिक को लेकर कहा जा रहा है कि टॉक्सिक रिलेशनशिप को न बोलने के लिए किसी बहाने की जरूरत नहीं होती है. ये बात श्वेता तिवारी ने साबित की है. पायल अक्सर अपने पति की दूसरी शादी को लेकर बात करती हुई नजर आती हैं और वो हर बार खुद को मजबूर ही बताती हैं. अब यूजर्स भी उन्हें सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं कि कुछ तो श्वेता तिवारी से सीखो.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.