पहली को तीन तलाक, फिर कुवैत में किया ऐसा कांड… भारत में कदम रखते ही हो गया गिरफ्तार
राजस्थान के हनुमानगढ़ से रोजी रोटी के लिए कुवैत गए में एक युवक द्वारा पहली पत्नी से तीन तलाक और पाकिस्तानी युवती से दूसरे निकाह का अजीब मामला सामने आया है. कुछ दिन कुवैत में रहने के बाद जैसे ही युवक ने भारत की धरती पर पैर रखा, जयपुर पुलिस ने उसे हवाई अड्डे से उठाकर लॉकअप के अंदर कर दिया है. इस युवक के खिलाफ पुलिस ने पहले ही लुक आउट नोटिस जारी किया था. अब पुलिस आरोपी की दूसरी पत्नी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मामला हनुमानगढ़ के भादरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी रहमान का निकाह करीब दस साल पहले पीड़िता के साथ हुआ था. इस दौरान उसे एक आठ साल की बेटी और 4 साल का बेटा पैदा हुआ. कुछ दिन पहले रोजी रोटी की तलाश में रहमान कुवैत चला गया. वहां रहने के दौरान उसे एक पाकिस्तानी लड़की पसंद आ गई. ऐसे में उसने अपनी पत्नी को वॉट्सएप पर वीडियो कॉल किया और इसी कॉल पर बात करते हुए तीन बार तलाक बोल कर संबंध तोड़ लिया.
पहले ही भारत आ गई थी पाकिस्तानी बीवी
उसकी पत्नी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसे सोशल मीडिया के जरिए कुछ समय पहले ही पता चल गया था कि उसके शौहर ने किसी पाकिस्तानी युवती से दूसरा निकाह कर लिया है, लेकिन उसे भरोसा नहीं हो रहा था. इसी बीच खबर आई कि उसके पति की दूसरी बीवी भारत आ गई और उसके पैत्रिक घर में ही रह गई. उसने खुद जाकर इसे तस्दीक किया और पुलिस में शिकायत दी.
पहले ही जारी हुआ था लुक आउट नोटिस
मामले की जांच कर रहे सीओ एससी एसटी रणवीर सिंह के मुताबिक आरोपी को इस संबंध में कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन जब वह पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुआ तो पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया. इसके बाद पुलिस लगातार उसे ट्रैस करने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने बताया कि इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी रहमान कुवैत से जयपुर आने वाली फ्लाइट से भारत आ रहा है. ऐसे में पहले से ही ताक में बैठी पुलिस ने हवाई अड्डे से ही उसे अरेस्ट कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी की पाकिस्तानी पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.