ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

एक ओवर में ठोके 39 रन… 2 लाख की आबादी वाले इस देश के खिलाड़ी ने T20I में रचा इतिहास, युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूटा

एक ओवर में 36 रन तो कई बार बन चुके हैं. लेकिन, एक ओवर में 39 रन T20 इंटरनेशनल में पहली बार बना है. वर्ल्ड क्रिकेट में इस कमाल को करने वाला खिलाड़ी उस देश से है, जिसकी आबादी 2 लाख से थोड़ी ही ज्यादा है. हम बात कर रहे हैं समोआ के विकेटकीपर बल्लेबाज डैरियस विसर की, जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए हैं और 39 रन भी जमाए हैं. उन्होंने ऐसा ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप सब-रिजनल ईस्ट-एशिया पैसेफिक क्वालिफायर ए मैच में वानुआतु के खिलाफ किया.

डैरियस विसर ने वानुआतु के गेंदबाज नलिन निपिको को टारगेट करते हुए उसके एक ओवर में 39 रन कूट दिए. 3 नो बॉल वाले इस ओवर में डैरियस ने 6 छक्के उड़ाते हुए 39 रन की स्क्रिप्ट लिखी.

युवराज सिंह समेत इन बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत के युवराज सिंह ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 छक्कों के साथ एक ओवर में 36 रन बनाए थे. लेकिन, समोआ के डरियस ने 6 छक्कों के साथ 39 रन जमाकर अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

T20 इंटरनेशनल के एक ओवर में 36 रन साल 2021 में काइरन पोलार्ड और 2024 में निकोलस पूरन और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी बनाए हैं. समोआ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने युवराज सिंह के साथ-साथ इन सबका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

T20I में शतक जमाने वाले समोआ के पहले बल्लेबाज

डैरियस विसर की पारी का अंत इन बल्लेबाजों को पीछे छोड़कर ही नहीं हुआ, इसके बाद उन्होंने वानुआतु के खिलाफ मैच में शानदार शतक भी जड़ा. ऐसा करते हुए वो T20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज भी बने.

62 गेंदों पर जमाए 132 रन, 14 छक्के

डैरियस विसर ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 132 रन जमाए, जिसमें 14 छक्के शामिल रहे. 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी इस दमदार पारी ने समोआ को ना सिर्फ टूर्नामेंट में दूसरी जीत से दो चार कराया. बल्कि 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.