एक झपकी से खत्म हो गया पूरा परिवार, मची चीख-पुकार, 4 लोगों की मौत
आगरा कानपुर हाईवे पर इटावा में बुधवार की अल सुबह भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इन सभी को भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सैफई एम्स के लिए रैफर कर दिया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.यह हादसा कार चालक को आई झपकी की वजह से हुआ. हादसा इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में पिलखर गांव के पास का है. फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक घायलों और मृतकों की पहचान हो गई है. इनमें कार का ड्राइवर मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी आशू गुप्ता पुत्र मोहन लाल है. वहीं कार में बैठे हमीरपुर जिले में पारालदार के रहने वाले 60 वर्षीय राम अवतार, महोबा के रहने वाले 52 वर्षीय शिव नारायण और उनकी पत्नी 48 वर्षीय शोभारानी प्रजापति की मौत हुई है. इस हादसे में महोबा के रायपुरा खुर्द की रहने वाली 32 वर्षीय पूनम, उनकी बेटी राशि और बेटा जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक यह सभी लोग अपनी कार में सवार होकर दिल्ली से हमीरपुर जा रहे थे.
कार को काट कर निकालने पड़े शव
जैसे ही यह कार एकदिल थाना क्षेत्र में पहुंची, कार चला रहे आशू गुप्ता को नींद की झपकी आई. इतने में इनकी कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई. यह टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के केबिन में सो रहे ड्राइवर क्लीनर को लगा भूकंप आ गया. वह तुरंत गाड़ी से निकले और हालात देखकर मौके से फरार हो गए. वहीं आसपास के क्षेत्र से टहलने के लिए निकले बड़ी संख्या में लोग दौड़ कर मौके पर आ गए. तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से कार को काट कर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.