हम जम्मू-कश्मीर के लोगों का दर्द मिटाना चाहते हैं- श्रीनगर में बोले राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर में 2 दिन के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार को कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों का दर्द मिटाना चाहते हैं. मैं जानता हूं कि आप लोगों को क्या सहना पड़ता है. यहां पर बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. चुनाव में गठबंधन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे.
श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा, “जब देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव की घोषणा हुई, तो मैंने पार्टी अध्यक्ष खरगे से मुलाकात की. फिर हमने तय किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर जाना चाहिए, क्योंकि हम देश के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व सबसे जरूरी है.” उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में आजादी के बाद ये पहली बार हुआ है, जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.
मैं यहां के लोगों से मोहब्बत करता हूंः राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर के लोगों से मोहब्बत का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैं जम्मू और कश्मीर के लोगों से मोहब्बत करता हूं. ये खून का रिश्ता है, बहुत पुराना रिश्ता है.” उन्होंने यह भी कहा, “मैं लोकतंत्र की रक्षा करता हूं. जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल में जो दुख-दर्द और डर है, उसे मिटाना मेरा लक्ष्य है. जिस डर में आप जीते हैं, जो दुख आप सहते हैं, उसे खरगे, मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी मिटाना चाहते हैं.”
चुनाव में अन्य दलों के साथ गठबंधन को लेकर राहुल गांधी ने कहा, “अगर आत्मविश्वास से, निडरता के साथ किसी ने जम्मू-कश्मीर में काम किया है तो वो कांग्रेस का कार्यकर्ता है. मैं जानता हूं कि आप लोगों को क्या सहना पड़ता है. गठबंधन होगा, लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखते हुए होगा क्योंकि आपने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की रक्षा करने में और उसे आगे बढ़ाने में दिया है. देश की हालत तो आप जानते ही हैं.”
कल खरगे संग श्रीनगर पहुंचे थे राहुल
इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने कल बुधवार को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचे. दोनों नेता 2 दिन के दौरे पर गए हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि दोनों वरिष्ठ नेता इस दौरे के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की संभावना तलाशेंगे.
श्रीनगर पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया. उनके एयरपोर्ट पहुंचने के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक खड़े थे. उत्साहित समर्थकों ने राहुल गांधी की गाड़ी को एयरपोर्ट रोड पर ही रोक दिया. हालांकि इस वजह से उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को कुछ देर के लिए दिक्कत भी हुई.
कश्मीर के बाद अब जम्मू जाएंगे
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे अगले महीने 18 सितंबर से 3 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में कई अहम बैठक करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. दोनों नेताओं ने बुधवार को कोई आधिकारिक बैठक नहीं की. लेकिन आज गुरुवार को कश्मीर घाटी के 10 जिलों के पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव और अन्य मसलों पर व्यापक चर्चा की.
श्रीनगर में अहम बैठक के बाद राहुल गांधी और खरगे आज ही दोपहर जम्मू क्षेत्र के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे. दोनों नेता और क्षेत्र के 10 जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.