ब्रेकिंग
महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, OBC में शामिल होंगी 15 जातियां ‘टेनी’ के बेटे का वकील, पत्नी BJP से लड़ चुकी चुनाव… कौन है अवधेश सिंह जिसने विधायक को जड़ा थप्पड़? सीओ जिया-उल-हक हत्याकांड के 10 दोषियों को उम्रकैद की सजा, राजा भैया को मिल चुकी है क्लीनचिट प्रभास आने वाले सालों में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे तबाही, उनकी 5 बड़ी फिल्मों का वर्किंग शेड्यूल आ गया नीतीश रेड्डी ने ऐसे लिया बांग्लादेश से ‘बदला’, 7 छक्कों के दम पर जड़ दिए 74 रन लगातार दूसरे दिन दिल्ली में सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट कौन हैं AI गॉडफादर ज्योफ्री हिन्टन, किस खोज के लिए मिला है नोबेल प्राइज? अनोखा मंदिर, यहां प्रसाद में भक्तों को मिलता है सोना -चांदी इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने US राष्ट्रपति बाइडेन-हैरिस से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई ... करवा चौथ पर तैयार होने में ज्यादातर महिलाएं करती हैं ये गलतियां

प्रिंसिपल सर छलकाते हैं जाम, फिर करवाते हैं मसाज… नर्सिंग छात्राओं ने CM को लिखी चिट्ठी, पूछा ये सवाल

बिहार के बेतिया जिले में स्थित जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य की शर्मनाक हरकत देखने को मिली है. प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल की ऑफिस के अंदर ही शराब पीते हुए तस्वीर सामने आई है. आरोप है कि प्रिंसिपल खुद शराब का जाम बनाते हैं और कार्यालय में शराब की बोतल टेबल पर रखते हैं. अब प्राचार्य की इन सब करतूतों की फोटो के साथ जीएनएम कॉलेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है.

छात्राओं ने पत्र में कहा- मुख्यमंत्री जी आप शराबबंदी के पक्षधर हैं. फिर ऐसे प्रिंसिपल पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? बेतिया जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान की छात्राएं अपने शराबी प्रभारी प्राचार्य के खौफ में जीने को मजबूर हैं. हमने सभी फोटो को संलग्न कर विभाग को जानकारी भी दी. फिर भी कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि, शिकायत के बेतिया सिविल सर्जन को जांच करने का आदेश तो दिया गया लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे आहत छात्राएं अब मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगा रही हैं.

आरोपी प्रिंसिपल ने क्या दी सफाई?

सरकारी जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल ने कहा कि मेरे विरोधियों ने साजिश की है. यह पुराना मामला है जिसमें मैं स्पष्टीकरण दे चुका हूं. पूरे फोटो को एडिट करके मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. प्रिंसिपल के खौफ से छात्राएं कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

गोपनीय जांच का आदेश

नर्सिंग की छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य की करतूतों की तस्वीरें दिखाकर विभाग को इसकी जानकारी दी थी. छात्राओं की शिकायत के बाद निदेशक प्रमुख नर्सिंग, डॉ. सुनील कुमार झा ने इस मामले में बेतिया के सिविल सर्जन को जांच करने का आदेश दिया था. जांच के बाद बेतिया के सीएस ने प्रभारी को दोषी मानते हुए अपनी रिपोर्ट भी भेज दी थी. लेकिन, हैरानी की बात है कि इस प्रभारी प्राचार्य पर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है. प्रभारी की इन करतूतों के कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.