बालाघाट में ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला, पीठ पर आई गंभीर चोट
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शुक्रवार को एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया, घटना के दौरान शोर मचाने पर अन्य ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। लामता अस्पताल में इलाज के बाद ग्रामीण की हालत में सुधार है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरी निवासी ग्रामीण रेखचंद ने बताया कि पादरी के जंगल में अपने साथियों के साथ में बह लापता गाय को ढूंढ रहा था, इस दौरान तेंदुआ वहां पर आ गया और उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके पीठ में चोट आई है।
तेंदुए के हमले के बाद घायल रेखचंद ने शोर मचाया तो अन्य ग्रामीण उसके पास दौड़े जिससे तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। इसके बाद घायल को तत्काल उपचार के लिए लामता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहीं इस मामले पर वन विभाग के अधिकारियों को कहना है कि नियम अनुसार घायल के इलाज के लिए परिजन को 2 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है, उन्हें इलाज पूरा होने तक विभागीय नियम अनुसार खर्च देने का आश्वासन दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.