ब्रेकिंग
किसानों की आवाज बुलंद करने वाले गुरनाम सिंह चढूनी की बुरी हार, मिले सिर्फ इतने वोट हरियाणा: इतनी बड़ी एंटी इनकम्बेंसी को कैसे मैनेज कर ले गए भाजपा और आरएसएस? इंदौर के बंगाली चौराहे पर हर शाम लग जाता है ट्रैफिक जाम शहर से लेकर ब्लाक तक चाइल्ड डेथ रिव्यू की अनदेखी, 65 प्रतिशत केस का ही हो सका रिव्यू हरियाणा के रुझानों पर बोले सीएम मोहन यादव- यह कांग्रेस नहीं, राहुल गांधी के फेल होने का प्रमाण दुष्कर्म के आरोपित भोला अहिरवार ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस नवरात्र में खिलखिलाया प्रॉपर्टी बाजार, भोपाल में 600 करोड़ के सौदे, एक दिन में हुईं 484 रजिस्ट्री बिल्डिंग की बेसमेंट में है पार्किंग... बोर्ड लगाकर लोगों को भी देनी होगी यह सूचना एक ही परिवार की दर्जन भर से ज्यादा महिलाएं ठगी की शिकार, 20 लाख के जेवर ले गई महिला दुष्कर्म के आरोपित भोला अहिरवार ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मौलाना का वीडियो; “प्रदर्शन करने नहीं आए तो, ईद का जुलूस निकालने का हक नहीं”, छतरपुर पथराव मामले में 22 उपद्रवी गिरफ्तार

छतरपुर : थाने पर पथराव मामले में एक मौलाना का वीडियो सामने आया है, जिसमें इरफान चिश्ति प्रदर्शन में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील कर रहा है। वह लोगों से यह भी कह रहा कि जो इस प्रदर्शन में शामिल नहीं होगा, उसे ईद मिलादुन्नबी में जुलूश निकालने का कोई हक नहीं है।

मामले में 150 से अधिक पर एफआईआर

कोतवाली में कुछ लोगों द्वारा एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए थाना परिसर में पथराव कर दिया गया था। पुलिस बल को गंभीर चोटें एवं संपत्ति की हानि हुई थी। थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता सहित विभिन्न अधिनियम की धाराओं में 46 नामजद आरोपियों सहित डेढ़ सौ से अधिक आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया था।

22 उपद्रवियों को भेजा जेल

वीडियो फुटेज एवं एकत्रित साक्ष्य के आधार पर 22 उपद्रवियों आसिफ, मोईन, इनायत, साजिद, जहीर, फैजान, एहसान, शोएब, सय्यद जावेद अली, शेख जावेद, मुकीन, रुस्तम, सलमान राइन, फुरकान, राशिद, रकीब, अखलाक, इरफान, सलमान सौदागर, दानिश, आरिफ रजा, फैयाज को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा जा चुका था।

सात अन्य आरोपी

नईम खान उर्फ मोनू पुत्र रसूल खान उम्र 40 वर्ष, निवासी पुरानी ईदगाह मस्जिद के पास डाकखाना चौराहा छतरपुर, अंजार राईन पुत्र हल्के राईन, उम्र 25 वर्ष, निवासी सवनीगर मोहल्ला सिद्देश्वर मंदिर के पास छतरपुर, जाबिर अली पुत्र शाबिर अली उम्र 38 वर्ष, निवासी नया मोहल्ला मश्तानशाह मार्ग छतरपुर, मोहम्मद मेहमूद रजा पुत्र मोहम्मद लुकमान उम्र 32 वर्ष निवासी मश्तान शाह कालोनी छतरपुर,

शेख फैजान पुत्र स्व. शेख ताहिर, उम्र 26 वर्ष, निवासी रानी तलैया मश्तानशाह कालोनी छतरपुर, मोहम्मद इरफान उर्फ मौलाना इरफान पुत्र मोहम्मद इलियास उम्र 34 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी नया मोहल्ला छतरपुर, नाजिम चौधरी पुत्र अजीज चौधरी उम्र 50 वर्ष, निवासी सर्किट हाउस के पीछे पठापुर रोड छतरपुरको शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.