ब्रेकिंग
मालदीव के राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ ताजमहल का किया दीदार, खूबसूरती पर की तारीफ, कही ये बात देखिए, कैसे मेट्रो की तरह सजाया गया दुर्गा पंडाल, कोलकाता की क्रिएटिविटी पर लोग रह गए हैरान रामलीला मंच के पास से हटाए जाने पर दलित दर्शक ने दी जान, अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- घबराने की जरूरत नहीं, दुनिया में पर्याप्त मात्रा में कच्चा त... कांग्रेस-NCP पवार गुट की ओर से घोषित किसी भी चेहरे का समर्थन करेंगे… महाराष्ट्र में CM फेस पर बोले उ... J&K में AAP से जीतने वाले मेहराज मलिक से अरविंद केजरीवाल ने की बात, किया ये वादा भक्तों को नए पैकेट में मिलेगा बाबा महाकाल का प्रसाद, हाईकोर्ट के फैसले के बाद क्यों लिया गया ये फैसल... ‘पहचान देखकर ही लगवाएं मेहंदी…’, मेरठ में मंदिर के बाहर लगा विवादित बैनर 3 को गोली मारकर पहाड़ी पर चढ़ा, बोला- ‘मैंने नहीं किया किसी का रेप’ फिर कर ली आत्महत्या हरियाणा के रण में दुष्यंत की दुर्दशा, उचाना कलां सीट पर 2 निर्दलियों से भी रहे पीछे

दो साल पहले उधार लिए थे रुपये, ब्याज इतना कि मूल ही नहीं चुका पाया… सूदखोरों से परेशान होकर दे दी जान

मंदसौर। मंदसौर शहर कोतवाली पुलिस ने जून में नरसिंहपुरा में एक युवक की आत्महत्या के मामले में दो आरोपितों पर प्रकरण दर्ज किया है। दोनों मूल से ज्यादा ब्याज वसूल चुके थे। पुलिस ने प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। शहर कोतवाली टीआई पुष्पेंद्रसिंह राठौर पुलिस ने बताया कि युवक ने आरोपितों से ब्याज पर रुपये लिए थे।

आरोपि ब्याज वसूलने के साथ मृतक को धमकियां भी दे रहे थे। इससे परेशान होकर उसने सीढ़ियों की रेलिंग पर इलेक्ट्रिक केबल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के मुताबिक 29 जून की सुबह शहर के नरसिंहपुरा निवासी 42 वर्षीय ललित पुत्र भागीरथ कुमावत ने सीढ़ियों पर लगी रेलिंग से लटककर आत्महत्या कर ली थी।

ब्याज पर उधार लिए थे रुपये

जांच में पता चला कि युवक ने 2 साल पहले नई आबादी कमलेश पिता आसनदास रामचंदानी निवासी गोल चौराहा और भुवानीशंकर उर्फ अनिल पुत्र लक्ष्मीनारायण कुमावत निवासी नरसिंहपुरा से 2-2 लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे।

दो साल से युवक ब्याज चुका रहा था। आरोपितों का ब्याज ही इतना था कि वह मूल कभी दे ही नहीं पाया। आरोपी उससे ज्यादा रुपये की मांग करने लगे और छह माह पहले ब्याज के बदले ललित की बाइक उठा ले गए।

घटना के तीन दिन पहले भी आरोपितों ने उसे रुपये देने के लिए धमकाया था। इससे प्रताड़ित होकर युवक ने 29 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने स्वजनों और पडोसियों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का प्रकरण दर्ज किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.