तहसील या थाने की बाउंड्री-गेट… पहले कहां चलेगा बुलडोजर, SDM और CO में हो गई बहस
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के एसडीएम और सीओ के बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खजुरिया रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच,एसडीएम सदर डॉ ललित कुमार मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कांत सिंह और कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी से नोक झोंक हुई.
सीओ सदर अरुण कांत सिंह का कहना था कि पहले तहसील की बाउंड्री टूटेगी, उसके बाद थाने की. इतना ही नहीं, सिद्धार्थनगर थाने के प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने एसडीएम से बाउंड्री वॉल को तोड़ने को लिख कर देने की मांग की. इस दौरान अधिकारियों में काफी बहस हुई. इस दौरान अपर जिलाधिकारी उमाशंकर और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आदि भी मौजूद रहे. इस नोकझोंक के दौरान काफी देर तक जेसीबी खड़ी रही. बाद में एसडीएम सदर तहसील की बाउंड्री तोड़ने के लिए राजी हो गए और तहसील की बाउंड्री तोड़ने के बाद थाने की बाउंड्री भी तोड़ी गई.
53 पक्के अतिक्रमण हटाए गए
इस समय सिद्धार्थ एलनगर नगर पालिका में अतिक्रमण हटाओ अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर चल रहा है. इसी क्रम में शहर के खजुरिया रोड पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर 53 पक्के अतिक्रमण हटा दिए. प्रशासन ने अतिक्रमण वाली जगह को पहले ही चिह्नित किया था.इसी अभियान के दौरान जब अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में सदर थाने की बाउंड्री को तोड़ने के लिए टीम पहुंची तो अफसरों के साथ नोकझोंक हुई.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस अफसर के साथ एक टीम सड़क पर खड़ी है. उनके साथ दो अफसर बहस करते दिखाई दे रहे हैं. तब पुलिस का कहना था कि सर आप लिखकर दे दीजिए पूरी बात, हम वहीं करेंगे. इस दौरान जेसीबी सड़क पर खड़ी रहती है. हालांकि, इस घटनाक्रम पर किसी भी अधिकारी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.