ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

PM मोदी ने लद्दाख के लोगों को नए जिलों की सौगात पर दी बधाई, कहा- बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम

केंद्र सरकार ने लद्दाख में प्रशासनिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पांच नए जिलों का गठन किया है। इन नए जिलों के नाम हैं: जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा, और चांगथांग। इस फैसले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल, एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा की। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लद्दाख में पांच नए जिलों का गठन बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है। उन्होंने लद्दाख के लोगों को बधाई भी दी।

वहां के लोगों को बधाई- पीएम मोदी 
गृह मंत्री अमित शाह के पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है। ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब अधिक ध्यान दिया जाएगा, जिससे सेवाएं और अवसर लोगों के और भी करीब आएंगे। वहां के लोगों को बधाई।” लद्दाख को एक विकसित और समृद्ध क्षेत्र में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गृह मंत्रालय (एमएचए) ने केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के भीतर पांच नए जिले बनाने की घोषणा की है। नव स्थापित जिलों – जांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग – का उद्देश्य शासन और विकास को सीधे लोगों के दरवाजे तक पहुंचाना है, तथा यह सुनिश्चित करना है कि प्रगति का लाभ इस दूरस्थ और विविध परिदृश्य के हर कोने तक पहुंचे।

प्रगति का लाभ क्षेत्र के हर कोने तक पहुंचे- शाह 
शाह ने एक्स पर इस अभूतपूर्व पहल की घोषणा की, जो पूरे केंद्र शासित प्रदेश में विकास और शासन को बढ़ाने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है, तथा यह सुनिश्चित करेगा कि प्रगति का लाभ क्षेत्र के हर कोने तक पहुंचे। शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, “एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए, MHA ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। नए जिले, ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर नुक्कड़ और कोने में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे।” शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.