दो गांवों में सीमा को लेकर विवाद गहराया…पेड़ काटे तो 11 लोगों को उठा ले गया वन विभाग
बस्तर : जगदलपुर में वन विभाग के दस्ते ने अवैध रूप से वन कटाई करने के मामले में कोटेकामा गांव के 11 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। दरअसल भानपुरी रेंज के पीपलावंड और कोटेकामा गांव के ग्रामीणों के बीच गांव की सीमा को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, कोटेकामा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को विवादित जमीन में कब्जा करने के लिए 150 से अधिक पेड़ों की कटाई कर दी।
पेड़ कटाई करने की जानकारी लगते ही वन विभाग दस्ता मौके पर पंहुचा और 11 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया। वही कई ग्रामीण मौके से फरार हो गए। वन विभाग ने वन अपराध अधिनियम की धारा के तहत ग्रामीणों को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.