ब्रेकिंग
विराट नाम बताकर लड़की से की थी दोस्ती, इंदौर में हिंदू संगठनों ने नदीम को पकड़ा भोपाल की बंद फैक्ट्री में हर दिन बनाई जा रही थी 25 किलो ड्रग्स कटनी में कार ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर... दादा-दादी व नाती की मौके पर मौत रिस्तेदार ने नहाते समय युवती किया दुष्कर्म, मूक बधिर पीड़िता ने इशारों में बताई घटना भारत की पहली सामान्य AC ट्रेन Vande Metro का ट्रायल, कोटा से वाया उज्जैन-इंदौर, रतलाम तक संचालन संभव गरबा पंडाल से लौट रहे दंपति से मस्जिद के पास मारपीट, दो पक्ष आमने-सामने, 7 पर केस दर्ज भिंड में 12 दिन पहले हुई महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, पति ही निकला हत्यारा शिवपुरी जिला अस्पताल में मरीज की मौत,परिजनों ने हंगामा कर डॉक्टर को घेरा भिंड में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली ,हुई मौत इंदौर में डेंगू मच्छर के भोज का आयोजन, चर्चा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

मुंबई: दही हांडी फोड़ने में 238 गोविंदा हुए घायल… दो की हालत गंभीर

पूरे देश में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जन्माष्टमी के अगले दिन महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव की धूम रही. मुंबई समेत राज्य के अन्य शहरों में गोविंदाओं की टोलियों के बीच दही हांडी तोड़ने की होड़ मची रही. इस बीच दही हांड़ी तोड़ने के लिए मुंबई और ठाणे में सैकड़ों गोविंदा घायल हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई और ठाणे में 238 गोविंदा घायल हुए हैं. इन गोविंदाओं का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है.

दही हांडी उत्सव को लेकर राज्य सरकार और मुंबई नगर निगम के अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा बहाल की गई थी. मुंबई के केईएम, शिव, नायर और कूपर अस्पतालों को घायल गोविंदाओं के इलाज के लिए तैयार किया गया था. मुंबई नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दही हांडी उत्सव में 238 गोविंदा घायल हुए हैं. मुंबई में 2 का ओपीडी में इलाज चल रहा है. वहीं 204 गोविंदाओं को छुट्टी दे दी गई है. ठाणे में 19 गोविंदा घायल हुए हैं. उनका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मुंबई और ठाणे में दही हांडी उत्सव

मुंबई और ठाणे में दही हांडी उत्सव के दौरान मंच से गिरकर गोविंदा घायल हो गए. मुंबई नगर निगम की ओर से घायल गोविंदाओं की रिपोर्ट की घोषणा की गई. किस अस्पताल में कितने गोविंदा भर्ती हैं इसकी जानकारी साझा की गई है. मुंबई में मंगलवार की शाम 6 बजे तक विभिन्न टीमों के 238 गोविंदा घायल हुए. इन सभी गोविंदाओं का नगर निगम के साथ-साथ निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

 

यहां चल रहा गोविंदाओं का इलाज

घायल गोविंदाओं को मुंबई के केईएम अस्पताल में 52, नायर अस्पताल में 12, सायन अस्पताल में 20, सेंट जॉर्ज अस्पताल में 8, जीटी अस्पताल में 5, पोद्दार अस्पताल में 18, राजावाड़ी में 13, एमटी अग्रवाल अस्पताल में 2 मरीजों का इलाज चल रहा है. 5 कुर्ला भाभा अस्पताल में. इसके अलावा जेजे अस्पताल में 4, वीर सावरकर अस्पताल में 3, शताब्दी गोवंडी अस्पताल में 13, बांद्रा भाभा अस्पताल में 09, ट्रॉमा केयर अस्पताल में 21, वीएन देसाई अस्पताल: 29, एमडब्ल्यू देसाई अस्पताल में 2, कूपर अस्पताल में 3, बीडीबीए अस्पताल में 18, लीलावती अस्पताल में एक गोविंदा का इलाज चल रहा है.

दो गोविंदाओं की हालत गंभीर

इनमें दो गोविंदा की हालत गंभीर है, जिनका इलाज केईएम अस्पताल में चल रहा है. घायलों में दो बाल गोविंदा शामिल हैं, जिनका सेंट जॉर्ज अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज करा रहे कुछ गोविंदाओं को गंभीर चोटें आई हैं. कुछ को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. जानकारी सामने आ रही है कि मुंबई के साथ-साथ ठाणे में भी 19 लोग घायल हुए हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.